राजकीय इण्टर कॉलेज, ललितपुर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

जिला सेवायोजन कार्यालय, ललितपुर के तत्वाधान में आज दिनाँक 12 सितम्बर, 2025 को राजकीय इण्टर कॉलेज, ललितपुर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। साथ ही रोजगार मेले में उपस्थित हुए छात्र-छात्राओं की प्री-प्लेसमेण्ट एवं कॅरियर काउन्सिलिंग भी करायी गयी। कार्यक्रम के प्रारम्भ में संस्थान के प्रधानाचार्य श्री सुरेन्द्र कुमार द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया । श्रीमती आकाँक्षा यादव, जिला रोजगार सहायता अधिकारी, द्वारा रोजगार मेले में उपस्थित छात्र/छात्राओं को रोजगार संगम पोर्टल की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी तथा अपनी योग्यतानुसार कम्पनियों का चयन कर रोजगार मेले में लाभान्वित होने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में पधारे काउन्सलर श्री अमित शुक्ला ने अभ्यर्थियों को उनके उज्जवल भविष्य हेतु रोजगार के विभिन्न आयामों की सम्भावनाओं से परिचित कराया गया।
रोजगार मेले में कम्पनियों द्वारा कुल 158 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार उपरान्त कुल 104 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में संस्थान के प्रवक्ता एवं मंच संचालक द्वारा समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। सेवायोजन कार्यालय के इस प्रयास की सराहना करते हूुये संस्थान की ओर से अनुरोध किया गया कि उनके कॉलेज में भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया जाये। इस अवसर पर जिला सेवायोजन कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690