उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डप्रशासनिकललितपुर

नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों किया जल उपचार संयंत्र का अवलोकन

ललितपुर : नमामि गंगे कार्यक्रम के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाते है l इसी क्रम में जिला गंगा समिति द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय कडेसरा कलां के छात्र – छात्राओं को कडेसरा कलां में स्थित जल जीवन मिशन के जल उपचार संयंत्र का भ्रमण कराया गया l शैक्षणिक भ्रमण के जरिये छात्रों ने स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने की पूरी प्रक्रिया देखी l
अवर अभियंता प्रमोद धानुक ने बच्चों को पानी को शुद्ध करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि नदियों या झीलों से आने वाला गंदा पानी कैसे विभिन्न चरणों – जैसे स्क्रीनिंग, सैडिमेंटेशन, फिल्ट्रेशन और क्लोरीनीकरण से गुजरकर हमारे घरों तक पीने योग्य पानी बनकर पहुँचता है।
इस अवसर पर डीएफओ गौतम सिंह ने कहा कि फील्ड विजिट से बच्चों ने न केवल तकनीकी प्रक्रिया को समझा, बल्कि यह भी जाना कि पानी की बर्बादी क्यों नहीं करनी चाहिए l परियोजना अधिकारी जिला गंगा समिति केतन दुबे ने बताया कि भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को पाठ्य पुस्तकों से हटकर व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करना और जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना था। भ्रमण के अंत में, संयंत्र के अधिकारियों ने बच्चों के साथ संवाद सत्र भी आयोजित किया, जहाँ उन्होंने जल संरक्षण के तरीकों पर चर्चा की।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रभु दयाल यादव, वन दरोगा पवन कुमार, वन रक्षक रंजना बाजपेयी, प्रधान अध्यापिका शैला नन्दन, सहायक अध्यापक मदन मोहन सिंह, आकृति पुरोहित आदि उपस्थित रहे

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button