उत्तर प्रदेशजैन समाजटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डललितपुर
यूपीएससी में चयनित स्वाति जैन हुई सम्मानित

(ललितपुर) दिगम्बर जैन महासमिति चेलना इकाई (महिला) द्वारा श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर नईबस्ती में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चयनित स्वाती जैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्वाती जैन पुत्री स्व० अनिल बुखारिया ने यूपीएससी परीक्षा में 539 वी रैंक प्राप्त कर जनपद व समाज का नाम रोशन किया। महासमिति चेलना इकाई की सदस्याओं ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस दौरान अध्यक्ष रश्मि जैन गदयाना, मंत्री मनीषा जैन थनवारा, कोषाध्यक्ष मेघा सतभैया, संरक्षक मंजू जैन,संगीता मेडीकल,सिन्धु सिंघई, सरोज जैन,सुषमा बरया,मीना जैन,ममता जैन वन विभाग, ममता सिरसौद मौजूद रहीं।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690