अंताक्षरी प्रतियोगिता में अरिहंत टीम रही विजेता

ललितपुर
श्री स्याद्वाद वर्धमान सेवा संघ नई बस्ती के तत्वावधान में श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में भव्य अंताक्षरी एवं 1 मिनट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की प्रारंभ में श्री दिगंबर जैन पंचायत समिति के अध्यक्ष डॉ अक्षय टढैया, महामंत्री आकाश जैन भारत गैस, संयोजक सनत जैन खजुरिया ,कोषाध्यक्ष सौरभ जैन का प्रबंधक अभिनंदनोदय तीर्थ क्षेत्र पार्षद पंकज जैन, अशोक जैन दैलवारा तीर्थ क्षेत्र बालाबेहट के अध्यक्ष राजेंद्र जी थनवारा, पूर्व पार्षद अनुराग जैन शालू संजीव जैन ममता स्पोर्ट्स , राकेश जैन रिकू महावीर ने आचार्य श्री के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया इसके बाद अरिहंत ग्रुप, सिद्ध ग्रुप, आचार्य ग्रुप, उपाध्याय ग्रुप, साधु ग्रुप द्वारा *भव्य अंताक्षरी* प्रतियोगिता विभिन्न चक्र में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्री दिलीप जी शास्त्री प्रबंधक स्टेट बैंक गांधीनगर शाखा ,वैभव जैन आयकर विभाग व अभिषेक खजुरिया रेलवे रहे इस प्रतियोगिता में अरिहंत ग्रुप की योषिताजैन, गौरी जैन आरोही जैन व अंशिका जैन प्रथम स्थान पर रही, द्वितीय स्थान पर आचार्य ग्रुप की प्रज्ञा जैन, सोनल जैन रूही अप्सरा निकिता जैन रही तृतीय स्थान पर सिद्ध ग्रुप की टीम रही इसमें नीतू जैन, रश्मि जैन ,गरिमा जैन अमोल जैन रहीम ।वहीं *एक मिनट प्रतियोगिता* में पार्षद आलोक मयूर ने दीप प्रज्जवलन किया तथा सभी 16 विजयी प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन गदयाना ने कहा की संस्था सन 1983 से देव शास्त्र गुरु व समाज सेवा में समर्पित भाव से कार्य कर रही है आगे भी समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाती रहेगी ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कैप्टन राजकुमार जैन महेंद्र सिंघई सत्येंद्र गदयाना, पारस मनया, संजय बम्होरी ,अंशुल जैन अंकित खिरिया, हर्ष जैन हनु, पीयूष जैन रोड़ा ,नितेंद्र पिंकू अनुज जैन आंसू दीपक जैन रानू, विकास जैन विक्की, शशांक चंदावली दीपक डोगरा आलोक सिरसौद,नीलेश खिरिया, यशदीप जैन अनिकेत जैन कुन्नू आर्यन, नमन खिरिया का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम का संचालन हर्ष जैन हनु व पीयूष जैन रोड़ा ने संयुक्त रूप से किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690