शिक्षकों का सम्मान सर्वोपरि है :- जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी

ललितपुर : शिक्षक दिवस के अवसर पर एक निजी कार्यक्रम में बुंदेलखंड की धरा पर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के यशस्वी लोकप्रिय प्रांतीय अध्यक्ष पं योगेश त्यागी की उपस्थिति रही है । जिन्हें संगठन के समस्त पदाधिकारी एव शिक्षको के द्वारा टोल टैक्स बैरियर नदनवारा पर फूल मालाओं से अभिनंदन किया गया है। जिला अध्यक्ष पंडित नीरज चतुर्वेदी के आवास पर पहुंचकर सर्वप्रथम नीरज कुमार चतुर्वेदी जो कि गंभीर बीमारी से उपचार उपरांत कुशालछेम जाना।।
उसके पश्चात संक्षिप्त कार्यक्रम राज्य सेवननियोजन मंत्री मनोहर लाल पथं उर्फ मन्नू कोरी और चंद्रशेखर पंत और चंदू भैया ने सर्वप्रथम डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर संयुक्त रूप से दीपप्रज्जलन कर पुष्प अर्पण किया और शिक्षक दिवस की अवसर पर राज्यमंत्री पथं जी ने प्रदेश के समस्त शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सम्बोधित किया एवं सगठन के प्रदेशीय अध्यक्ष पंडित योगेश त्यागी जी द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा आए निर्णय के पर अपने विचार रखें और उन्होंने कहा की कोर्ट के आदेश का देश के योग्य एव सर्वोच्च वकीलों द्वारा पुनर्विचार हेतु ड्राफ्टिंग तैयार की जा रही है और शिक्षकों से कहा शिक्षकों की हितों की रक्षा करना संगठन का प्रथम दायित्व है।।। इसलिए किसी भी शिक्षक की नौकरी जाने का सवाल ही नही। कि अश्यकता पडने पर संगठन लड़ाई लड़कर 2011 के पूर्व चयनित जो शिक्षक अपनी के रूप में अपनी अनवरत सेवाएं दे रहे हैं उनको पुनर्विचार याचिका में टीईटी से मुक्त रखने की अपील की जाएगी ।।
कार्यक्रम में पं नीरज कुमार चतुर्वेदी, नारायण दास महामंत्री ,प्रदीप मिश्रा,धर्मेंद्र उपाध्याय,वेद राम प्रजापति ,रमेश चंद रजक जी , अनूप दुबे , प्रमोद सैनी बृजेश कुमार तिवारी राजीव बाजपेई, महेश वर्मा जसवंत सिह,राजपाल सिंह तोमर, महेश चौहान संजीव कुमार त्रिपाठी ,हरिशंकर सोनी ,प्रमोद नायक ,प्रमोद सैनी , कमलाकांत राही, धर्मेंद्र पुरोहित, उदयवीर सिंह यादव, प्रदीप सोनी, दीपक नामदेव सुनील वर्मा ,राजीव शर्मा , चन्द्रभूषण तिवारी,धर्मेंद्र गोस्वामी, डॉ मुकेश तिवारी, यश चतुर्वेदी, हल्के कुम्हैढी, राजा भैया गौतम आदि अनेक शिक्षक हो नै प्रतिभाग किया।।।कार्यक्रम का संचालन प्रमोद सैनी और बृजेश कुमार तिवारी ने किया।।।।।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690