दिव्यांग और मंदबुद्धि बच्चों की सेवा ही सच्चा धर्म है – हेमंत रोड़ा

ललितपुर। लायंस क्लब बुंदेलखंड यूनाइटेड के तत्वाधान में मदर टेरेसा चैरिटेबल ट्रस्ट पनारी में बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में दिव्यांग और मंदबुद्धि बच्चों के सेवार्थ एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर लायंस क्लब बुंदेलखंड यूनाइटेड के अध्यक्ष हेमंत जैन के पूजनीय पिताजी के जन्मदिवस पर दिव्यांग एवं मंदबुद्धि बच्चों को भोजन वितरण किया गया।
लायंस क्लब बुन्देलखण्ड यूनाइटेड अध्यक्ष हेमंत रोड़ा ने कहा कि यहाँ पर जिस तरीके से मंदबुद्धि बच्चों की सेवा की जा रही है वह अनुकरणीय है आज मेरे पिताजी का जन्मदिन है इन मंदबुद्धि व दिव्यांग बच्चों के साथ समयगुर्जर खुद को ऊर्जा बान महसूस कर रहा हूं।
इस मौके पर समाजसेवी महेन्द्र अग्निहोत्री, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा आचार्य जी , लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सन्मति सराफ, बृजमोहन संज्ञा , परवेज पठान, आनंद मोहन दुबे शरद त्रिपाठी, विपिन जैन रोड़ा , रघुवीर तिवारी रजनीश पुरोहित, देवेंद्र ऐरा रोहित जैन शिवाजी अविरल जैन रोड़ा आर्यन जैन रोड़ा विजय रोड़ा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बृजमोहन संज्ञा ने किया।
नवीन पटेल
सचिव
लायंस क्लब बुन्देलखण्ड यूनाइटेड
ललितपुर
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690