मोटर साइकिल की टक्कर से हाथ-पैर टूटा, एफआईआर दर्ज
ललितपुर। निकटवर्ती ग्राम टौरिया में रहने वाले हीरालाल पुत्र नत्थू सहरिया ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विगत 2 दिसम्बर की शाम करीब 5 बजे वह अपनी मोटर साइकिल संख्या यू.पी.94 एम 7124 से ललितपुर से ग्राम जैरवारा की ओर जा रहा था। बताया कि उसकी बाइक के पीछे जैरवारा निवासी चउदा पुत्र दलू बैठा था। बताया कि वह प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक दैलवारा से पहले पहुंचे ही थे कि तभी मोटर साइकिल संख्या यू.पी.94 ए.डी. 5024 के चालक ककरूवा निवासी मानसिंह पुत्र रामसेवक ने तेजी व लापरवाही से बाइक चलाते हुये उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी। बताया कि बाइक के पीछे बैठे चऊदा का पैर व हाथ टूट गया। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर उक्त चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 125 (ए), 125 (बी), 324 (4) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand