स्मार्ट मीटर के विरोध में बु. वि. सेना का आधे दिन का बाजार बंद सफल बु. वि. सेना ने बाजार में घूम घूम कर बाजार बंद कराया सावरकर चौक पर मीटिंग के उपरांत जलूस की शक्ल में मवेशी बाजार से कलेक्ट्रेट पहुँच कर जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

ललितपुर । आज बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में बु. वि. सेना के कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर के विरोध में प्रस्तावित आधे दिन का बाजार बंद पूर्णतः सफल रहा। सुबह से ही बु. वि. सेना के कार्यकर्ताओं ने ललितपुर शहर के बाजारों में घूम घूम कर बाजार बंद कराया गया। बाजार बन्द के दौरान रेलवे स्टेशन से लेकर कृष्णा टाकीज, वर्णी चौराहा घंटाघर सावरकर चौक, मवेशी बाजार की दुकानें पूरी तरह बंद रही। इस दौरान सावरकर चौक पर एक सभा आयोजित की गई। सभा में बु. वि. सेना के विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित करते हुए स्मार्ट मीटर का पुरजोर विरोध किया। सभा उपरांत बु. वि. सेना के कार्यकर्ताओं ने सावरकर चौक से मवेशी बाजार होते हुए कलेक्ट्रेट तक दोपहिया वाहन रैली निकाली। बु. वि. सेना के कार्यकर्ताओं के गगनभेदी नारों से कलेक्ट्रेट परिसर गुंजायमान हो गया। कलेक्ट्रेट पहुँच कर एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा ।
बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाये जाने की मनमानी का गम्भीर असर आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में पड़ सकता है क्योंकि तेज गति से भाग रहे स्मार्ट मीटर के माध्यम से उपभोक्ताओं की जेबों पर सरेआम डाका डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी , सूखा , अतिवृष्टि और उद्योग शून्यता का दंश झेलना वाला बुन्देलखण्ड पहले से ही बदहाली के आंसू बहा रहा था अब और रही सही कसर ये स्मार्ट मीटर पूरा कर रहे हैं।ललितपुर शहर में विद्युत विभाग द्वारा नियुक्त स्मार्ट प्रीेपेड मीटर लगाने वाली कंपनी पहले से गोवा में ब्लैकलिस्टिड है । उक्त कंपनी ने विगत दिनों सर्वे पूरा करके ललितपुर शहर में अनेक स्थानों पर प्रीपेड मीटर आवासों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर लगाने का काम शुरु कर दिया है । टेक्नीकली ब्लैकलिस्टिड उक्त स्मार्ट प्रीपेड मीटर कई गुना तेजी से भागते है जिस कारण जनता की जेबों पर भारी बोझ पड़ेगा । स्मार्ट मीटर शहर में हजारों जगह पर लग चुके हैं । उन्होंने कहा कि यदि स्मार्ट मीटर पर तत्काल रोक नहीं लगाई जाती है तो बु. वि. सेना एक बड़े आन्दोलन छेड़ने के लिए बाध्य हो जायेगी। उन्होंने बंद का समर्थन करने के लिए व्यापारी बंधुओं का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर बु.वि. सेना के वरिष्ठ सदस्य राजमल बरया, महेन्द्र अग्निहोत्री, राजेन्द्र गुप्ता, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, मगन सोनी, बबली सुडेले , जिला कमांडेंट सुधेश नायक, विजय काॅफी, विजय कटपीस, सुदेश सोनी, सुदीप मोहनी, मनोज छप्पन भोग, सिद्धार्थ शर्मा, मुकेश मुडरा, हेमन्त रोड़ा, कन्हैया नामदेव, अशोक शिवाजी, संजीव जैन सी एस सी, संजीव सोरया, खेमचंद, बृजेन्द्र पारासर, सेतू यादव, राजू ममता, राजीव पटवारी, विवेक चौपड़ा, मुन्ना त्यागी, संजू नीलकमल, राजीव पहलवान, रजनीश पुरोहित, देवेन्द्र निरंजन, रजनीश श्रीवास्तव, हनुमत पटसेमरा , मनोज पंचम, राजीव पटना, मुस्तफा पार्षद, मुहम्मद फहीम, कदीर खां , फूलचंद रजक , साबिर मिस्त्री, राजकुमार कुशवाहा , अमरसिंह बुन्देला , रमेश गांधी पार्षद, संजय रसिया देवेन्द्र राजा, भगवत वर्मा, देवेंद्र सिंह, परवेज पठान, आनंद चांदसी, संजय पवैया, मनोज लोधी, प्रकाश रैकवार, नंदराम कुशवाहा, शशि प्रताप, भजनलाल कुशवाहा, मनोहर दैलवारा, प्रदीप साहू , विनोद साहू , गफूर खां ,रामेश्वर कुशवाहा, परमानन्द विश्वकर्मा, सुरेश झा, बलराम भंडारी, गोलू कुशवाहा, ग्यासी कुशवाहा, हनुमत कुशवाहा, खेमचंद, गौरव विश्वकर्मा, प्रमेन्द्र खरे, संतोष पटेल, रज्जन कुशवाहा, मुकेश सोनी, प्रकाश झा,रज्जन सिंह , सुधीर धानुक , प्रमोद कुमार , आशाराम नगेले , काशीराम विश्वकर्मा , सुरेश कुमार झा, अरविंद सेन, पुष्पेन्द्र शर्मा, राजीव साहू , प्रमोद , रोहित कुमार जगदीश , पर्वत ,भैय्यन कुशवाहा , रवि रैकवार , राजाराम अहिरवार , हनुमत पहलवान , रामस्वरूप , जगदीश झा , विनोद चन्देल साहिद अली , भैय्यन कुशवाहा , खुशाल बरार , कामता भट्ट , आदि मौजूद रहे
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690