श्रीमती सरोज पाल के निधन से पाल समाज में शोक की लहर

ललितपुर।अखिल भारतीय पाल महासभा की बैठक संरक्षक श्री इमरत पाल करगन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें संगठन के जिला अध्यक्ष इंजीनियर बी. के. पाल की धर्मपत्नी श्रीमती सरोज पाल के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया।
बैठक में वक्ताओं ने बताया कि वर्ष 1994 में श्रीमती सरोज पाल द्वारा तत्कालीन समाज कल्याण मंत्री माननीय श्रीराम पाल जी का सिक्कों से तुलादान किया गया था, यह कार्यक्रम आज भी स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने समाज को ऊपर उठाने में अपनी ओर से कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी थी। उनके द्वारा किए गए कार्य आज भी युवा पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे। वक्ताओं ने बताया कि श्रीमती सरोज पाल संगठन के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष जैसे पदों को भी सुशोभित करती रही हैं। उन्होंने हमेशा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया था। उनके निधन से हमारे समाज को अपूर्णनीय क्षति हुई है, जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता है। बैठक की अंत में 2 मिनट का मौन रखकर शोक संतृप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई। बैठक में सी.एल. पाल जिला, दयाराम पाल जिला कोषाध्यक्ष, रामेश्वर पाल जिला मीडिया प्रभारी, श्रीपत पाल, वरिष्ठ समाजसेवी, संरक्षक नाथूराम पाल सुनौरा, करण पाल, कमल सिंह पाल, सुखनंदन पाल, पार्षद कुंदन पत्रकार, कपूरचंद पाल एडवोकेट, प्रेम नारायण पाल एडवोकेट, मुकेश पाल मंडल अध्यक्ष भाजपा, संतोष पाल बानपुर, बाबूलाल पाल काला पहाड़, सुनील पाल करगन, अमर सिंह गोगला, हाकम पाल, उत्तर पाल, अमर सिंह पाल फौजपुरा , हाकम सैदपुर, हल्के पाल, पप्पू पाल,इमरत पाल चढ़रउ, गनेश पाल,चन्दन पाल, पुखराज पाल, श्री पत पाल,आसाराम जमूरा अमित पाल, विनय पाल, अरुण पाल, मनोज पाल, भागीरथ पाल बुढवार, राजधर पाल नत्थीखेड़ा, अनिल पाल नौहार कला, दिनेश पाल शिक्षक मड़ावरा, वीरपाल बघेल बसवा, मलखान पाल, नन्द किशोर पाल,कोमल पाल,हजारी पाल, सन्तोष पाल,फूल सिंह मैनवारा, राजेंद्र पाल रानू, नितिन पाल , शिवम पाल, हजारों की संख्या में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690