नये स्मार्ट मीटर लगाये जाने के विरोध में बु. वि. सेना का 25 अगस्त को बाजार बंद बु. वि. सेना ने बाजार में घूमकर व्यापारी बंधुओं से आधा दिन बाजार बंद कर सहयोग की अपील की

स्मार्ट मीटर के विरोध में सावरकर चौक पर मीटिंग के उपरांत जलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुँच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा :- टीटू कपूर
=============================
ललितपुर । आज बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में बु. वि. सेना के कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर के विरोध में प्रस्तावित 25 अगस्त के आधे दिन के बाजार बंद के मद्देनजर ललितपुर के बाजारों में घूम घूम कर व्यापारी बंधुओं से सहयोग की अपील की। इस मौके पर बु. वि. सेना ने लाउडस्पीकर के माध्यम से उद्घोषणा करके व्यापारी बंधुओं से समर्थन की अपील की।
बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि स्मार्ट मीटर के विरोध में दिनांक 25 अगस्त को समस्त व्यापारी बंधु अपने अपने प्रतिष्ठान आधा दिन बंद रखेंगे। उन्होंने कहा कि बु. वि. सेना के कार्यकर्ता सुबह 9 बजे सावरकर चौक पर एकत्रित होगें तथा एक मीटिंग के आयोजन किया जायेगा । तत्पश्चात जलूस की शक्ल में सावरकर चौक से कलेक्ट्रेट तक एक मार्च निकाला जायेगा। कलेक्ट्रेट पहुँच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाये जाने की मनमानी का गम्भीर असर आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में पड़ सकता है क्योंकि तेज गति से भाग रहे स्मार्ट मीटर के माध्यम से उपभोक्ताओं की जेबों पर सरेआम डाका डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी , सूखा , अतिवृष्टि और उद्योग शून्यता का दंश झेलना वाला बुन्देलखण्ड पहले से ही बदहाली के आंसू बहा रहा था अब और रही सही कसर ये स्मार्ट मीटर पूरा कर रहे हैं।ललितपुर शहर में विद्युत विभाग द्वारा नियुक्त स्मार्ट प्रीेपेड मीटर लगाने वाली कंपनी पहले से गोवा में ब्लैकलिस्टिड है । उक्त कंपनी ने विगत दिनों सर्वे पूरा करके ललितपुर शहर में अनेक स्थानों पर प्रीपेड मीटर आवासों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर लगाने का काम शुरु कर दिया है । टेक्नीकली ब्लैकलिस्टिड उक्त स्मार्ट प्रीपेड मीटर कई गुना तेजी से भागते है जिस कारण जनता की जेबों पर भारी बोझ पड़ेगा । स्मार्ट मीटर शहर में हजारों जगह पर लग चुके हैं ।
इस मौके पर बु.वि. सेना के वरिष्ठ सदस्य राजमल बरया, जिला कमांडेंट सुधेश नायक, मुहम्मद फहीम, कदीर खां , फूलचंद रजक , राजकुमार कुशवाहा , अमरसिंह बुन्देला , देवेन्द्र राजा, परवेज पठान, प्रकाश रैकवार भजनलाल कुशवाहा, मनोहर दैलवारा, प्रदीप साहू , प्रेमशंकर गुप्ता , विनोद साहू , गफूर खां , प्रदीप पंडित , नंदराम कुशवाहा , सुधीर धानुक , प्रमोद कुमार , आशाराम नगेले , काशीराम विश्वकर्मा , सुरेश कुमार झा, अरविंद सेन, पुष्पेन्द्र शर्मा, राजीव साहू , प्रमोद , खुशाल बरार , रोहित कुमार जगदीश , पर्वत ,भैय्यन कुशवाहा , रवि रैकवार , राजाराम अहिरवार , हनुमत पहलवान , रामस्वरूप , जगदीश झा , विनोद चन्देल साहिद अली , भैय्यन कुशवाहा , खुशाल बरार , कामता भट्ट , आदि मौजूद रहे ।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690