ब्रह्माकुमारीज़ संग रक्तदान – हर बूंद में जीवन, हर सेवा में ईश्वरीय समर्पण

ललितपुर । वरदानी भवन, ब्रह्माकुमारीज़ संस्था में आज एक ऐसा अद्भुत आयोजन हुआ जिसने न केवल मानवता की सेवा का सशक्त संदेश दिया बल्कि आध्यात्मिकता और सामाजिक उत्तरदायित्व का सुंदर संगम भी प्रस्तुत किया। संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका, राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि के पावन अवसर पर विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर मात्र एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि समाज को यह प्रेरणा देने वाला एक उत्सव था कि – आपका रक्तदान ही जीवन का वरदान है।
शिविर की शुरुआत – दीप प्रज्वलन और आध्यात्मिक ऊर्जा
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों – विधायक रामरतन कुशवाहा, राजेश श्रीवास्तव (एडीएम), वरिष्ठ सर्जन डॉ. पवन सूद, डॉ. प्रिया (ब्लड बैंक ओनर), आदरणीय राजयोगिनी बीके चित्ररेखा दीदी तथा बीके मायारानी दीदी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दीप प्रज्वलन ने न केवल आयोजन की औपचारिक शुरुआत की बल्कि पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत कर दिया।
दीदी जी ने अपने प्रेरक शब्दों में दादी प्रकाशमणि जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि – “जन्म तो सभी उत्सव के रूप में मनाते हैं, परंतु मृत्यु भी एक पर्व है जिसे हम दादी जी की पुण्य स्मृति में मना रहे हैं। उत्सव कोई-कोई मनाता है, लेकिन पर्व सभी मिलकर मनाते हैं। इसी भाव से आज विश्वभर में रक्तदान अभियान चलाया जा रहा है।
रक्तदाताओं का पराक्रम – आज के सच्चे हीरो
इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने अपनी अमूल्य भागीदारी निभाई। रक्तदाता ही वास्तव में जीवनदूत हैं, क्योंकि उनकी दी गई प्रत्येक बूंद किसी अनजान व्यक्ति की सांसों को नई उमंग देती है।
आज के इस आयोजन में सबसे पहले रक्तदान कर डॉ. विमल यादव ने उदाहरण प्रस्तुत किया और कहा – हम सिर्फ लेते नहीं हैं, बल्कि समाज को लौटाते भी हैं। जिस तरह आज सब लोग बाई-फाई शेयर करते हैं, उसी तरह हमें रक्त भी शेयर करना चाहिए।
उनके ही पुष्पेंद्र कुमार, नितिन निरंजन, भागीरथ, सृष्टि नरवरिया, सुनील चौरसिया, सीमा नरवरिया, वृंदावन यादव, एडवोकेट सत्यनारायण साहू, एडवोकेट रामस्वरूप साहू, चंदा देवी साहू, अमित सक्सेना, अंश यादव, विजय विश्वकर्मा, शशि साहू, राहुल जैन, क्रांति देवी, रामस्वरूप निरंजन, सपना झां, शिवम यादव, मोहम्मद समीर, रोहित राजा, मोहित राजा, शिवम साहू, अभिषेक यादव, अभिषेक राय, शिवम राजा, धर्मेंद्र चौरसिया, अंजू गुप्ता, विनीत ग्वाला, सौरभ ताम्रकार, रोहित श्रीवास्तव सहित अनेक रक्तदाताओं ने इस अभियान को सफल बनाया।
ब्रह्माकुमारीज़ परिवार की बहनें बीके चित्ररेखा दीदी, बीके मायारानी दीदी, बीके गीता, बीके प्रीति, बीके रुबी, बीके प्रियंका, बीके निशा आदि ने भी रक्तदान कर मानव सेवा का अद्भुत संदेश दिया।
आदरणीय दीदी जी ने सभी रक्तदाताओं को तिलक, बैच, पुष्प, सर्टिफिकेट, स्लोगन कार्ड एवं ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित किया।
अतिथियों के विचार – रक्तदान ही सच्ची सेवा
कार्यक्रम में विधायक रामरतन कुशवाहा जी ने रक्तदान को जीवनदान बताते हुए लोगों से आह्वान किया कि – जितना अधिक से अधिक रक्तदान होगा, उतनी ही अधिक आशाएं जन्म लेंगी। हमें मानव जीवन में एक नई उम्मीद जगाने के लिए रक्तदान की आदत विकसित करनी चाहिए।
ए डीएम राजेश श्रीवास्तव जी ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्था द्वारा निरंतर किए जा रहे मानव कल्याण कार्यों की सराहना की और कहा कि – “समाज का उत्थान केवल भौतिक साधनों से नहीं बल्कि मानवीय सेवा और करुणा से होता है। रक्तदान शिविर इसी दिशा में अद्भुत प्रयास है।
ब्लड बैंक की ओर से डॉ. प्रिया ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि – ब्रह्माकुमारीज़ परिवार ने हमेशा समाज के लिए अनूठी मिसाल कायम की है। रक्तदान सबसे श्रेष्ठ दान है और आज इस शिविर ने इसे सिद्ध कर दिया।
आध्यात्मिक छटा और स्वागत नृत्य
कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रही रुद्रीका सरावगी एवं स्वस्ति सरावगी की जोड़ी, जिन्होंने स्वागत गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। उनके नृत्य में परंपरा की मधुरता, कला की सुंदरता और आध्यात्मिक भाव का समन्वय था।
संपूर्ण सभा ने इस प्रस्तुति की भरपूर सराहना की। यह नृत्य मानो सभी उपस्थित जनों का स्वागत करता हुआ उन्हें आत्मिक उल्लास और आनंद से भर रहा था।
मंच संचालन और आभार
मंच संचालन का दायित्व बीके मायारानी दीदी ने निभाया। उन्होंने अपने मधुर शब्दों से सभी रक्तदाताओं, विशिष्ट अतिथियों और ब्लड बैंक टीम का स्वागत करते हुए कहा कि – राजयोग का अभ्यास आत्मा को उसकी वास्तविक पहचान कराता है, और जब आत्मा की पहचान हो जाती है तो सेवा अपने आप जीवन का आधार बन जाती है।
अंत में बीके विद्यासागर भाई और डॉ. प्रिया ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की ओर से सभी उपस्थित अतिथियों, रक्तदाताओं एवं सहयोगियों का धन्यवाद व्यक्त किया।
विशिष्ट अतिथि और सहयोगी
इस कार्यक्रम में अजय कुमार (सीओ पुलिस), टीटू भैया (सेवा प्रमुख), लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, बृजमोहन संज्ञा (नटराज कला-संस्कृति प्रमुख), राजेंद्र सिंह ( प्रधानाचार्य), रवि नारायण चौबे (किशोर कारागार मजिस्ट्रेट), राजू जैन सेठ जी, लायन विकास गुप्ता (लायंस क्लब), संजीव कुमार (सी एस एस डिस्ट्रिक्ट मैनेजर), डॉ. विकास गुप्ता जीत (संस्थापक गेटेम्बे फाउंडेशन), दामोदर सिंह ठाकुर (होमगार्ड पुलिस), कुंज बिहारी उपाध्याय, मनीष दुबे, महेश कंचन सहित शहर के वरिष्ठ नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
ब्रह्माकुमारीज़ संस्था का परिचय
ब्रह्माकुमारीज़ संस्था एक अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक संगठन है, जिसकी स्थापना 1937 में सिंध (अब पाकिस्तान) में हुई थी। राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी इस संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका थीं जिन्होंने जीवनभर विश्व बंधुत्व, शांति, आध्यात्मिक शिक्षा और सेवा को ही अपना लक्ष्य बनाया। वर्तमान में यह संस्था 110 से अधिक देशों में केंद्र संचालित कर रही है।
संस्था का मूल उद्देश्य है – मानव आत्मा को उसकी पवित्रता और शक्ति का बोध कराना और विश्व शांति की स्थापना करना।
यही कारण है कि संस्था केवल ध्यान और योग तक सीमित नहीं है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और रक्तदान जैसे सेवा कार्यों में भी अग्रणी है।
हर बूंद में जीवन
आज का यह विशाल रक्तदान शिविर न केवल दादी प्रकाशमणि जी को सच्ची श्रद्धांजलि है बल्कि समाज के लिए प्रेरणादायक संदेश भी है कि – “हमारी एक-एक बूंद किसी अन्य के जीवन में नई सुबह ला सकती है।”
आज जिन रक्तदाताओं ने मानवता के इस महान कार्य में भाग लिया, वे वास्तव में आज के सुपर हीरो हैं।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690