*अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के मंडल अध्यक्ष अमित करोसिया ने उपजिलाधिकारी एबं नगर पालिका प्रसाशक मनीष कुमार विश्वकर्मा को निम्न मांगों को लेकर दिया एक ज्ञापन*

*अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के मंडल अध्यक्ष अमित करोसिया ने उपजिलाधिकारी एबं नगर पालिका प्रसाशक मनीष कुमार विश्वकर्मा को निम्न मांगों को लेकर दिया एक ज्ञापन*
*नगर पालिका मे तैनात कर्मचारियों की आवश्यक मांग पूर्ण किये जाने हेतु*
सर्वप्रथम द्वारा पालिका के समस्त सफाई कर्मचारियों के विगत दो माह के वेतन का भुगतान कराये जाने हेतु हम सभी सफाई कर्मचारी आपका अभार व्यक्त करते हैं तथा कर्मचारी हित में निम्न मांग करते हैं।
1-संविदा सफाई कर्मचारियों का शासनादेश के अनुसार कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की गयी है, जिसका एरियल का भुगतान किये जाने की कृपा करें।
2- नगर पालिका में वर्तमान में वाटर कूलर खराब पड़ा हुआ है, जिससे कर्मचारियों को पेयजल भी नहीं मिल पा रहा है कि वॉटर कूलर की मरम्मत हेतु तत्काल सम्बन्धित को निर्देशित करने की कृपा करें।
3-सफाई कर्मचारियों की वेतन माह की 05 तारीख तक उनके खातों में पहुंचाने की कृपा करें, जिससे सफाई कर्मचारियों द्वारा बच्चों की फीस एवं ऋणों का भुगतान बिना किसी पैनल्टी के किया जा सके।
4-पालिका में कार्यरत समस्त स्वास्थ्य नायकों के स्थानांतरण नगर के अन्य वार्डों में किया गया है, जिससे स्वास्थ्य नायकों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। कि स्वास्थ्य नायकों का पूर्व की भाँति यथा स्थान तैनात करने की कृपा करें।
5- नगर भवन (पुरानी नगर पालिका) में समस्त स्वास्थ्य नायकों एवं सफाई कर्मचारियों की पेशी होती है, किन्तु नगर भवन में वॉटर कूलर स्थापित नहीं होने के कारण कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि नगर भवन में पेयजल हेतु वॉटर कूलर लगवाने की कृपा करें।
मंडल अध्यक्ष अमित करोसिया, विनीत बाबा, कुंज बिहारी बाबरा, अभिषेक करोसिया, प्रदीप, आदर्श,अभय, कपिल, राजीव, प्रियंका करोसिया, सनी,अजय, बृजेंद्र सपेरा, राहुल,रामू अशोक, यशपाल, धीरेंद्र आदि अन्य कर्मचारियों की हस्ताक्षर अंकित है
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690