4 अगस्त 2025 श्री परमहंस मंदिर तालाब पुरा ललितपुर में परंपरागत तरीके से आयोजित झूला महोत्सव

ललितपुर : 4 अगस्त 2025 श्री परमहंस मंदिर तालाब पुरा ललितपुर में परंपरागत तरीके से आयोजित झूला महोत्सव पर संपन्न भजन संध्या में उपस्थित ,प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम संचालन का सौभाग्य प्राप्त हु छहआ.
इस अवसर पर श्री देवेंद्र चतुर्वेदी जी बृजेश चतुर्वेदी श्री मनोहर चतुर्वेदी एवं संपूर्ण चतुर्वेदी परिवार के साथ-साथ पंडित मनमोहन संज्ञा पंडित प्रभु दयाल संज्ञा श्री केशव सुन ले रे श्री भागवत राजा बुंदेला प्रोफेसर संदीप श्रीवास्तव कुमारी शिवानी झा मास्टर शिवा झां श्री बृजेंद्र सिंह उर्फ झककू राजा श्री विजय बालाजी के अलावा श्री हनुमान जयंती महोत्सव समिति से श्री चंद्रशेखर राठौर श्री अमित तिवारी डॉक्टर प्रबल सक्सेना एजेंटके अलावा भारी संख्या में मातृशक्ति एवं श्रद्धालु श्रोता उपस्थित रहे।
अंत में श्री बृजेश चतुर्वेदी जी द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों एवं कलाकारों का आभार ज्ञापित किया गया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690