उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डललितपुरशिक्षण संस्थान

●बच्चों ने मनाया फ्रेंडशिप डे – ● बच्चे बोले – ये दोस्ती हम नहीं तोडेंगे

(ललितपुर) भारतीय संस्कृति में मित्रता को यदि याद किया जाता है तो श्रीकृष्ण जी और सुदामा जी को ही हमेशा याद किया जाता रहेगा।फ्रेंडशिप डे यानी मित्रता दिवस जिसे अगस्त महीने के पहले रविवार को प्रतिवर्ष मनाया जाता है।फ्रेंडशिप डे को पूरी दुनिया में उत्साह के साथ मनाया जाता है।क्योंकि ऐसा शायद ही कोई व्यक्ति हो जिसका कोई दोस्त न हो,जो दोस्ती की एहमियत न जानता हो। हम सभी की जिंदगी में कम या ज्यादा लेकिन दोस्त जरूर होते हैं। दोस्तों के साथ बिताया समय किसे अच्छा नहीं लगता है।खासकर बचपन की दोस्ती तो बहुत गहरी होती है।जिनकी यादें सदा के लिए मन में बस जाती है।मित्रता दिवस के अवसर पर देवांश जैन ने अपने मित्रों प्रगन्य पांडे,विहान जैन,
आयूष सिसौदिया,अभि सिसौदिया,दिव्यांश जैन को उपहार देकर व हाथ में फ्रेंडशिप डे बैंड बांधकर बधाईयां दीं।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button