*अखंड ब्राह्मण महासभा की मासिक बैठक में संगठन विस्तार और कावड़ यात्रा पर गहन चर्चा*

ललितपुर: अखंड ब्राह्मण महासभा की ललितपुर इकाई की मासिक बैठक रविवार, 3 अगस्त, 2025 को श्री तुवन मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन के विस्तार और आगामी कावड़ यात्रा को भव्य और विशाल बनाने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान, सभी सदस्यों ने संगठन को और अधिक मजबूत और प्रभावी बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। विशेष रूप से, संगठन की सदस्यता बढ़ाने और विभिन्न गतिविधियों में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने पर जोर दिया गया।
इसके अतिरिक्त, इस वर्ष होने वाली कावड़ यात्रा को लेकर भी व्यापक चर्चा हुई। यह निर्णय लिया गया कि कावड़ यात्रा को पिछले वर्षों की तुलना में और भी भव्य और विशाल रूप दिया जाएगा, ताकि यह एक यादगार धार्मिक और सामाजिक आयोजन बन सके।
इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदीप मिश्रा, सियाराम शृंगी ऋषि, बलराम पचौरी, विपिन कुमार, अवध शर्मा, दीपेश उपाध्याय, स्वप्निल, राहुल चौबे, सुरेंद्र तिवारी, महिला जिलाध्यक्ष शक्ति पाठक, बबीता तिवारी, प्रतिभा कौशिक, कविता पस्तोर, ममता तिवारी, बबीता दुबे, राजकुमारी, ऋतु रिछारिया, प्रतिभा तिवारी, सोनम दुबे, जय श्री मिश्रा, और छाया गोस्वामी सहित अनेक विप्र बंधु उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने एकजुट होकर संगठन के लक्ष्यों को पूरा करने का संकल्प लिया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690