कई मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति ठप्प होने से हाहाकार -: बु. वि. सेना पेयजल समस्या को लेकर जनप्रतिनिधि मौन, अपने दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन नहीं कर रहे हैं :- बु. वि. सेना

==========================
पेयजल आपूर्ति बहाल होने तक टेंकरों से आपूर्ति की जाये :- टीटू कपूर
==============================
ललितपुर । आज बुन्देलखण्ड विकास सेना की एक आवश्यक बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में स्थानीय कंपनी में आहूत की गई । बैठक में भीषण बारिश के मौसम पर्याप्त जलराशि उपलब्ध होने के बावजूद ललितपुर शहर कई मुहल्लों में कई दिनों से चल रहे गम्भीर पेयजल संकट पर गहरी चिन्ता और रोष व्यक्त किया गया। इस मौके पर जल संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
बु. सेना प्रमुख टीट ने कहा कि जलसंस्थान की अकर्मणता , लापरवाही और घोर संवेदनशून्यता की वजह से शहर के कई मुहल्लों में कई दिनों से गम्भीर जलसंकट चल रहा है । ललितपुर के सभी Subject में पर्याप्त जलराशि होने के बावजूद शहर के तमाम मोहल्लों में पेयजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।उन्होंने कहा है कि शहर के छत्रसालपुरा, घुसयाना, आजादपुरा, लेड़ियापुरा , नदीपुरा, विष्णुपुरा, मउठाना आदि मुहल्लों में अनेक दिनों से पेयजल का संकट बना हुआ है। जल संस्थान पर जब पेयजल संकट को लेकर फोन किया जाता है तो हमेशा की तरह रटा रटाया बहाना कि मोटर खराब है का बहाना बना कर पल्ला झाड़ लिया जाता है। उन्होंने कहा कि जिला ललितपुर सिटी ऑफ डेम होने के बावजूद आज शहर में पीने के पानी के लिए हाहाकार मची हुई है । गोविन्दसागर बांध के माध्यम से शहर में पीने के पानी की सप्लाई की जाती है । गोविन्द सागर बांध में पानी की क्षमता पर्याप्त होने बावजूद शहर में निर्बाध गति से सप्लाई नहीं हो पा रही है । और जो कुछ भी थोड़ी बहुत पानी की सप्लाई होती है तो उससे नलों में गन्दा बदबूदार पानी आ रहा है । जिस कारण संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ़ गया है । उन्होंने कहा कि ललितपुर के जनप्रतिनिधियों ने मौन धारण कर लिया है। उन्हें जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है। ललितपुर की जनता कीड़े मकोड़े की तरह जीवन जीने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि शहर के अनेक घरों के नलों से पानी गायब है । सुबह होते ही पूरे शहर में पानी किए हाहाकार मच जाती है ।
उन्होंने कहा कि पेयजल संकट बहाल होने तक टैंकरों से सप्लाई की जाये। उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से उन्होंने माँग की है कि स्वच्छ पेयजल की निर्बाध रूप से आपूर्ति सुनिश्चित की जाये । उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से यह भी माँग की कि जहाँ जहाँ जलसंस्थान के पाईपलाईनों से सप्लाई नहीं हो पा रही है , वहाँ पर टेंकरों द्वारा साफ पानी की सप्लाई की जानी चाहिए । अन्यथा की स्थिति में बुन्देलखण्ड विकास सेना उग्र आन्दोलन छेड़ने के लिए बाद्ध हो जायेगी ।
बैठक में राजमल बरया, कदीर खां , प्रेमशंकर गुप्ता , विनोद साहू , प्रदीप पंडित , हनुमत पहलवान , बी के चंदेल, प्रमोद धानुक, पाती राम, बलराम, अमित पाल, नितिन बुन्देला सुरेश झा, अरमान खां, प्रकाश रैकवार , नन्दराम कुशवाहा , गफूर खान , राजकुमार कुशवाहा, अमरसिंह बुन्देला, प्रताप विश्वकर्मा , संजू राजा, भगवत नारायण, कमल सिंह , खुशाल बरार , कामता शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
==============================
जय जय बुन्देलखण्ड
हरीश कपूर टीटू
केन्द्रीय प्रमुख
बुन्देलखण्ड विकास सेना
ललितपुर
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690