उत्तर प्रदेशललितपुरसामाजिक संगठन

पानी की टंकी से घंटाघर होते हुए नेहरू महाविद्यालय तक की सड़क की स्थिति बेहद दयनीय : बु. वि.सेना सड़कों पर गढ्डों के चलते कमरदर्द के रोगी बढ़े : बु. वि. सेना

सड़कों पर उड़ने वाली धूल के कारण दमा , ब्रोन्काईटिस , एलर्जी और चर्मरोगों के मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ
==============================
ललितपुर । आज बु. वि. सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कंपनी बाग में बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में आहूत की गई । बैठक में ललितपुर शहर की प्रमुख वी. आई. पी. कही जाने वाली सड़क शाही रोड जो कि पानी की टंकी से घंटाघर सावरकर चौक से होते हुए नेहरू महाविद्यालय तक जाने वाली सड़क की बेहद दयनीय हालत पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई ।
बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि बारिश के कारण यह सड़क पूरी तरह से छलनी हो चुकी हैं । ललितपुर शहर का हृदयस्थल कहे जाने वाले घंटाघर से सावरकर चौक होते हुए मवेशी बाजार की इस सड़क की हालत को देखकर शर्म महसूस होती है । इस सड़क के किनारे वाले दुकानदार उड़ने वाली धूल के कारण दमा , ब्रोन्काईटिस , सर्दी जुखाम , ऐलर्जी , और चर्मरोगों से ग्रसित हो रहे हैं । धूल लोगों के फेफड़ों में जमने के कारण वो गम्भीर स्थिति में पहुंच रहे हैं । और शर्म की पराकाष्ठा तो तब होती है जब इस वी आई पी सड़क पर नित्य प्रतिदिन ललितपुर के जनप्रतिनिधियों के अलावा जिले के प्रभारी मंत्री के साथ-साथ , बड़े से बड़े अधिकारी गुजरते रहते है । और उनके कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है ।
उन्होंने कहा कि गढ्डों के कारण कमरदर्द के रोगियों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है । इसके अलावा लोग दुर्घटनाओं के शिकार भी हो रहे हैं । उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की उक्त सड़क नयी बनने के लिए प्रस्तावित है तब तक उसे सीमेंट कंक्रीट से अस्थायी भरकर गढ्ढा मुक्त किया जाये। उक्त सड़क को डस्ट या मिट्टी से कतई न भरा जाये अन्यथा इससे उड़ने वाली धूल से सड़क किनारे के दुकानदारों का जीना दूभर हो जायेगा।
बैठक में राजमल बरया,राजेन्द्र गुप्ता, राजकुमार कुशवाहा, अमरसिंह बुन्देला , कदीर खां , सिद्धार्थ शर्मा, मगन सोनी , प्रेमशंकर गुप्ता , फूलचंद रजक , खुशाल बरार , बी. डी. चंदेल , पंचमलाल रजक, परवेज पठान, विनोद साहू, अखिलेश राजपूत , राजकुमार विश्वकर्मा , अमित साहू , देवेन्द्र राजा , भइयन कुशवाहा , जितेन्द्र विश्वकर्मा , कामता प्रसाद शर्मा , अमित जैन आदि उपस्थित रहे ।
==============================

जय जय बुन्देलखण्ड
हरीश कपूर टीटू
प्रमुख बु. वि. सेना ललितपुर

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button