*अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ( ट्रेड यूनियन)के राष्ट्रीय सचिब कुंज बिहारी बावरा ने एवं अखिल* *भारतीय वाल्मीकि महासभा के जिला अध्यक्ष प्रियंक करोशिया ने आज कर्मचारियों की दो माह की वेतन दिलाये जाने के संबंध में एक ज्ञापन ललितपुर जिलाधिकारी को दिया*

*अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ( ट्रेड यूनियन)के राष्ट्रीय सचिब कुंज बिहारी बावरा ने एवं अखिल* *भारतीय वाल्मीकि महासभा के जिला अध्यक्ष प्रियंक करोशिया ने आज कर्मचारियों की दो माह की वेतन दिलाये जाने के संबंध में एक ज्ञापन ललितपुर जिलाधिकारी को दिया*
ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि
न०पा० में कार्यरत 620 कर्मचारियों का दो माह का वेतन भुगतान अभी तक नहीं हुआ है
आपको अवगत कराते हुये बड़ा ही कष्ट हो रहा है कि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सरला जैन की 24 जून 2025 को मृत्यु हो गई थी। इसमें नगर पालिका का प्रशासक पद रिक्त हो गया था। तब से अब तक प्रशासक की नियुक्ति नहीं की जा सकी है। ऐसे में नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी 33 स्थाई सफाई कर्मचारी 58 संविदा सफाई कर्मचारी 204 आऊट सोर्सिंग सफाई कर्मी 325 लगभग 620 कर्मचारियों का दो माह का वेतन रूका हुआ है। एवं हिन्दू सनातन धर्म का सबसे महत्वपूर्ण पर्व रक्षाबन्धन 09.08.2025 को है। ऐसी गम्भीर स्थिति में नगर पालिका समस्त सफाई कर्मचारियों को काफी गम्भीर स्थितियों से गुजरना पढ़ रहा है। एवं कर्मचारियों के परिवारों पर गंभीर आपदा का कहर जैसी स्थिति बन गई है।
विशेष निवेदन है कि 09.08.2025 को महत्वपूर्ण पर्व रक्षाबन्धन को देखते हुये आपदा राहत कोष या विकासनिधि अन्य राहत कोष जैसे अपने विवेक पर आधारित किसी विशेष फंड से वेतन देने का निर्णय लें सकतें है।
अतःजिला अधिकारी से निवेदन है कि सफाई कर्मचारियों व 620 कर्मचारियों के ऊपर पढने वाली ऐसी गंभीर आपदा स्थिति को देखते हुऐ कर्मचारियों का दो माह का वेतन भुगतान कराने की मांग की
राष्ट्रीय सचिव कुंज बिहारी बावरा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनीत बाबा जिला अध्यक्ष प्रियंका करोशिया, सनी, राहुल, आदर्श,अभय मुकेश,बृजेंद्र, राम, छोटे लाल, सुरेंद्र,पुष्पेंद्र,अमित खरे, अमित करोसिया, देवेंद्र, रजनीश आदि कर्मचारियों के हस्ताक्षर मौजूद है
*संवाददाता सुरेंद्र सपेरा*
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690