*चढ़ार चंदेल समाज का जिलाध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया से होगा संपन्न* *रानू चौसा*

आज दी दिनांक 30 दिन सोमवार को चढ़ार चंदेल समाज की बैठक श्री तुवन मंदिर ललितपुर मे संपन्न हुई जिसमे बक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे बैठक का मुख्य उद्देश्य था की समाज का जिलाध्यक्ष अब चुनाव के माध्यम से निर्वाचित हो जिसमे सभी समाज बंधुओ ने अपनी सहमति प्रदान की युवा जिलाध्यक्ष रानू चौसा ने अपने सम्बोधन मे कहा की चुनाव प्रिक्रिया से अध्यक्ष को चुनना समाज के लिए गौरव पूर्ण बात होगी क्योकि चुनाव प्रक्रिया लोकतंत्र भारत का हिस्सा है जो समाज के युवा साथी इस मे सहभागी है और उत्साह दिख रहा है जिसमे गब्बर टेनगा ने कहा की जिले के चुनाव के वाद विधानसभा ब्लॉक और तहसील स्तर पर कमेटी गठित की जायगी और शंकर चंदेल मानसिंह चंदेल साहित सभी ने अपने विचार रखे बैठक की अध्यक्षता श्री उदल सिंह चंदेल अगोडी ने की जिसमे पाली समिति अध्यक्ष शंकर कैथौरा रागी महा सचिव पवन चंदेल उपाध्यक्ष प्रदीप राधे जु सहयोजक राजकुमार दाऊ बुचा गब्बर टेंगा कोमल वीरधा सुनील अगोडी शंकर गोविंद नगर नरेन्द्र पाली मानसिघ बरखेड़ा सक्कु अरविंद्र अंधेर अरविंद्र बम्होरी कला देवेंद्र कल्याणपुरा रमेश अचार्य जी पाली प्रीतम बम्होरी कला कान्छेदी चंदेल मेरती लखन संतोस अगोडी राजेन्द्र कल्याणपुरा पुरान लाल राजवारा सोबरन बम्होरी कला मानसिंह निवाई ने सभी समाज बंधुओ का आभार ब्यक्त किया
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690