अतिशय क्षेत्र गिरार गिरी जैन मंदिर में हुई चोरी, चोर दान पात्र तोड़कर ले उड़े दानराशि गिरार तीर्थक्षेत्र कमेटी एवं जैन समाज ने एसपी को दिया ज्ञापन, जल्द खुलासे की मांग पुलिस अधीक्षक ने कहा, जल्द खुलासा किया जाएगा

ललितपुर। दिनांक 30.07.2025 की रात्रि में श्री दिगम्बर जैन आदिनाथ स्वामी अतिशय क्षेत्र गिरार गिरी जी थाना गिरार में श्री पार्श्वनाथ जिनालय के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा दानपात्र में लगे तालों को तोड़कर दानपात्र में रखी धनराशि चोरी कर ली गई है। प्रातः जैसे ही जैन समाज व पदाधिकारियों को खबर हुई तो तीव्र रोष व्याप्त हो गया। कमेटी के पदाधिकारियों व जैन समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक ललितपुर ऑफिस में एक ज्ञापन एसपी मोहम्मद मुश्ताक को सौंपा और जल्द खुलासे की मांग करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की । साथ ही यह भी कहा कि चूंकि गिरार में स्थित अतिशय क्षेत्र जैन समाज की गहरी आस्था के कारण यहाँ की मान्यता पूरे देश में है इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र परिसर में रात्रि में पुलिस गश्त बढ़ा दी जाय।
ज्ञापन में बताया गया है कि दिनांक 31.07.2025 को प्रातः 06:00 बजे नित्य पूजन हेतु कमेटी द्वारा नियुक्त पुजारी अरविन्द जैन जब परिसर में पहुंचे तब उक्त चोरी की जानकारी लगी। तब पुजारी अरविन्द जैन ने कमेटी के पदाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। तब सभी पदाधिकारी एवं क्षेत्रिय समाज ने एकत्रित होकर थाना गिरार को सूचना दी। थानाध्यक्ष गिरार द्वारा मौके पर पहुँच कर निरीक्षण किया गया।
कमेटी ने मांग की है कि उक्त घटना का शीघ्र अतिशीघ्र खुलासा कर उक्त अज्ञात चोरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी क़ानूनी कार्यवाही की जाए। जिससे ऐसी घटना की भविष्य में पुर्नाव्रति न होने पाए।
ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष ट्रस्ट समिति सन्तोष जैन ‘घड़ी’ सागर, अध्यक्ष (प्रबन्ध समिति) चक्रेश जैन,
महामंत्री प्रदीप जैन मड़ावरा, राजू सौरया, मीडिया प्रभारी डॉ सुनील संचय, अभिषेक जैन दीपू मड़ावरा, अजित जैन स्टील, प्रियंक सराफ, त्रिलोक जैन, सुधीर जैन, आशीष जैन, अजित जैन, राजेन्द्र जैन, विनोद जैन, राजेश जैन, अनिल जैन आदि बड़ी संख्या में गिरार कमेटी के पदाधिकारी एवं जैन समाज के प्रमुख लोग शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक ने इस मौके पर कहा कि हम इसका खुलासा करेंगे और दोषियों को कड़ी सजा देंगे। उन्होंने तत्काल ही गिरार थाने फोन पर वार्ता कर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690