उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डललितपुरसामाजिक संगठन

समाज का दर्पण पत्रकारिता के लिए आदर्श रहे बाबूजी प्रेस क्लव में हुई विन्यांजलि, चिन्तन पार्क में बाबू ज्ञानचंद अलया की मूर्ति किया माल्यार्पण

ललितपुर। वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी बाबू ज्ञानचंद अलया की दसवीं पुण्यतिथि पर प्रेस क्लव के तत्वावधान में गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में वक्ताओं ने उन्हें सच्चा समाजसेवी व कलम का सिपाही बताते हुए पत्रकारिता के लिए आदर्श बताया। उन्होने अपने विचारों में शेरशायरियों के माध्यम से वर्तमान परिवेश की दशा पर चित्रण किया। उनके जीवन में किसी का बुरा करना उनके कमी भी मानस पटल पर अंकित नहीं हुआ। उनका वात्सल्य व सदभावना का समावेश उनके जीवन चर्चा की पूँजी रही।

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रेस क्लव अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू की अध्यक्षता एवं नगरपालिका परिषद निवर्तमान अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल जैन के मुख्यआतिथ्य में हुआ जिसमें उन्होंने बाबू जी के पत्रकारिता के जीवन का स्मरण करते हुए हर संघर्ष में सहजता से कार्य करने की क्षमता का धनी बताया। वह जनपद के लिए कुछ करने की इच्छा शक्ति रखते थे उनके सुझाव सहयोग जीवन को सार्थक बनाने का अनेक विधाओं के लोगों को मूलमंत्र सावित हुए। विन्यांजलि सभा में प्रेस क्लय संरक्षक संतोष शर्मा, अजय बरया, अजित भारती, सुनील शर्मा, संजय ताम्रकार, कृष्णकान्त सोनी, अजय जैन साइकिल के अतिरिक्त देवोदय तीर्थ देवगड के अध्यक्ष अनिल जैन अंचल, मुन्नालाल सठयाना ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब महामंत्री अमित सोनी द्वारा किया गया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रेमचंद विरधा, पवन जैन जायसवाल, महंत गिरीश बाबा, अरूण बबेले, दीपक राठौर, के अतिरिक्त वरिष्ठ पत्रकार मनोज जैन, ब्रजेश पंथ,विकास सोनी, विनोद सुडेले, अभय श्रीमाली, अमित संज्ञा, अमित राठौर, वलराम पचौरी, जयेश वादल, प्रदीप रिछारिया, वेदप्रकाश लिटोरिया, मनीष पाठक, आशीष तिवारी, विनोद मिश्रा, दिनेश संज्ञा, अशोक स्वर्णकार, आलोक खरे, सुमित रैकवार, निहाल सेन पटना, संजय नायक, आकाश ताम्रकार आदि उपस्थित रहे।

इसके पूर्व में प्रातःकाल अभिनंदनोदय तीर्थ पर प्रातःकाल प्रभु अभिषेक शान्तिधारा के उपरान्त अनंतकालीन भक्ताम्मर जी का विधान एवं पाठ का आयोजन हुआ जिसमें परिवारजन वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुमार अक्षय अजय अलया ने अर्घ समर्पित किए। सायंकाल संगीतमय आरती में प्रमुख रूप से जैन पंचायत अध्यक्ष डा० अक्षय टडैया, महामंत्री आकाश जैन,सनत खजुरिया, अशोक देलवारा, नरेन्द्र राजश्री, आनंद जैन गारमेंट, पं० वीरेन्द जैन, संजीव सौरया, शिक्षक पुष्पेन्द्र जैन सम्मलित हुए। सायंकाल जिला चिकित्सालय के सम्मुख बाबूजी की स्मृति में अन्नपूर्णा भौजनशाला द्वारा मरीजों के परिजनों को भोजन वितरित किया गया तथा बाबूजी को श्रद्धान्जलि अर्पित की गई जिसका संचालन अन्नपूर्णा सेवा संघ के अध्यक्ष अमितप्रिय जैन द्वारा किया गया। वरिष्ठ पत्रकार बाबू ज्ञानचंद अलया की स्मृति में तीन दिनी स्क्तपरीक्षण शिविर मनीष पटवारी के संयोजन में लाल पैथोलोजी लैब के माध्यम से शुरू हुआ जिसके प्रथम दिवस 48 मरीजों का परीक्षण किया गया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button