●उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न ● जिला कार्यकारिणी की बैठक में विभिन्न पहलुओं पर हुई चर्चा

(ललितपुर) उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ललितपुर (संबंध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली) के जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन एवं जिला मंत्री शकुंतला कुशवाहा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक जनपद मुख्यालय पर स्थित बीआरसी जखौरा के सभागार में संपन्न हुई। जिसमें कार्यसमिति द्वारा विभिन्न निर्णय लेते हुए पूर्ण बहुमत से प्रस्ताव पास किये गए गए। वित्त एवं लेखा अधिकारी स्तर पर प्राप्त हुई विभिन्न शिकायतों का समाधान अति शीघ्र नहीं होने पर जिला स्तरीय समिति में निंदा प्रस्ताव पास किया गया एवं समाधान अतिशीघ्र न होने पर वित्त एवं लेखाधिकारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने की रूपरेखा बनाई गई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर अनिवार्य रूप से प्रत्येक माह बैठक का आयोजन किया जाए एवं शिक्षकों की ब्लॉक स्तर की समस्याओं का समाधान ब्लॉक स्तर से ही हो,यदि ब्लॉक स्तर से निराकरण नहीं होने पर लिखित रूप से जिला कार्यसमिति को अवगत कराया जाए।विशेष सदस्यता अभियान चलाकर 15 अगस्त 2025 तक अनिवार्य रूप से वर्ष 2025 के अधिक से अधिक सदस्य बनाकर सदस्यता राशि जमा करायें।जिला महामंत्री शकुंतला कुशवाहा ने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक स्तरीय बैठक में दो जिला स्तरीय पदाधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे।प्रत्येक संकुल स्तर पर संकुल प्रभारी नियुक्त करते हुए संकुल स्तर पर बैठक आयोजित करें। जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष और मंत्री प्रमुख रुप से उपस्थित रहें। कोई भी जिला या ब्लॉक पदाधिकारी लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थित रहते हैं तो उसे पद मुक्त किया जा सकता है।मड़ावरा ब्लॉक मंत्री की लगातार निष्क्रियता के कारण उनके स्थान पर राजेश निरंजन सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय नाराहट को ब्लॉक कार्यकारणी द्वारा अनुमोदित किया गया। जिला स्तरीय बैठक में राजेश निरंजन को ब्लॉक मड़ावरा का मंत्री नियुक्त किया गया एवं उनका स्वागत सम्मान किया गया। बैठक में समस्त जिला कार्यकारिणी एवं ब्लॉक के अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष और संघर्ष समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी,अरुण निरंजन,विनय ताम्रकार,प्रशांत राजपूत,सत्येंद्र जैन,राम रक्षपाल सिंह, विनय रजक,इंदर सिंह पटेल, हरिनारायण चौबे,अरविंद सिंह,डॉ०स्मिता जैन, नाहिद परवीन,परशुराम निरंजन,शक्ति सिंह, संजीव टडैया, परिवेश मालवीय,रामसेवक निरंजन,राजीव गुप्ता,राम मिलन रजक,बृजेश चौरसिया,दयाशंकर रजक,मनीष खरे,गौरीशंकर सेन,राजेश निरंजन,नीलम ताम्रकार,स्वदेश भूषण,मुकेश बाबू नरवरिया, राजेश अनुरागी, अरविंद सिंह,राम भरत निरंजन,संतोष वर्मा, महेश सोनी,अमित निरंजन, शिवा, राकेश शर्मा मौजूद रहे।
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690