उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डपर्वललितपुरसामाजिक संगठन

तीज त्योहार सनातन संस्कृति की देन जिनसे हिन्दुत्व की पहिचान – शकुन्तला कुशवाहा. विश्वहिन्दू महासंघ मातृशक्ति जिलाध्यक्ष रितु समाधिया के संचालन में हुआ हरियाली तीज का यह कार्यक्रम जिसमें महिलाए खुशी से झूम उठीं.

ललितपुर। विश्वहिन्दू महासंघ ललितपुर के तत्वावधान में आज हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन मां शारदा मिलन पेलेस सिविल लाइन में हुआ जिसमें बक्ताओं ने तीज त्योहार को हिन्दुत्व की पहिचान बताया और कहा प्राचीन संस्कृति की सुरक्षा बनाए रखने का दायित्व हम सभी का है। कार्यक्रम का शुभारम्भ गौरक्ष पीठाधीश्वर महन्त अवैद्यनाथ महाराज के चित्र के सम्मुख दीपप्रज्जवलित कर मुख्य अतिथि नीलमा चौबे, शकुन्तला कुशवाहा, लक्ष्मी रावत, अनुपमा बजाज, रुचिका बुन्देला, रजनी चोबे, सुनीता पंथ ने संयुक्त रूप से किया जिन्हें विश्व हिन्दू महासंघ द्वारा सम्मानित किया गया वक्ताओ ने विश्व हिन्दू महासंघ की सनानत संस्कृति के संरक्षण की नीति बताई और कहा तीज त्योहार हमारी सनातन संस्कृति की देन है जिसमें हिन्दुत्व की पहिचान है प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रान्तीय संगठन मंत्री शकुन्तला कुशवाहा ने हरियाली तीज के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा आज परिवारों में संस्कारों की जरूरत है इसका दायित्व मातृशक्ति का है विश्वहिन्दू महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन जेन शिवाजी, मण्डल प्रभारी अनिल डोंगरा, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्माचार्य गिरीश बाबा, जिला प्रभारी अवधेश यादव, जिलाध्यक्ष रविशंकर राठौर ने अपने विचार व्यक्त किए इस दौरान विश्वहिन्दू महासंघ मातृशक्ति जिलाध्यक्ष रितु समाधिया ने नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष के लिए अनीता मोदी एवं नगर अध्यक्ष चेष्टा श्रीवास्तव को सर्वसम्मति से घोषित किया विश्व हिन्दू महासंघ मातृशक्ति जिला प्रभारी प्रियंका राजपूत, उपाध्यक्ष आशा कौशिक, कमलेश राठौर महामंत्री मंजू तिवारी ने अतिथियों को सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मंत्री विश्व हिंदू महासंघ अक्षय अलया द्वारा किया गया इस मौके पर महिलाओं ने नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हरियाली तीज महोत्सव मनाया कार्यक्रम में मालती पटैरिया, कस्तूरी गुप्ता, गायत्री राठौर, रेनू निरंजन, बबीता यादव, प्रमिला पुरोहित, उपासना पाठक, आशा तिवारी, प्रीति रावत, राजकुमारी जैन, राशि जैन, वर्षा जैन, किरण जैन, संजना जैन, आकांक्षा टोंटे, मीनू समाधिया, राधा साहू, नीलम तिवारी, सुनीता साहू, मीरा साहू, चंदा साहू, सावित्री साहू, दृष्टि समाधिया, सोनल जैन, नीलम खरे, पूर्व पार्षद अशोक राठौर ,वीरेंद्र सोनू, संजीव सोरया, संघ की ओर से मीडिया प्रभारी मनोज जैन आदि समेत तमाम मातृशक्तियां एवं स्कूली बच्चे मौजूद रहे.

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button