उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डललितपुर

सकारात्मक सोच ही सफलता की कुंजी- निर्भय सागर महाराज आचार्य श्री ने परिवार में माता-पिता को मोटीवेशन गुरू बताया

ललितपुर। जैन संत आचार्य श्री निर्भय सागर महाराज ने धर्मसमा को सम्बोधित करते हुए कहा सकारात्मक सोच ही सफलता की कुंजी है। हमें यह सोचना कि एक सफल व्यक्ति जो है वह हमने से ही है। सफल होने के लिए हमेशा अपने लक्ष्य के लिए प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने परिवार में माता-पिता को मोटीवेशन गुरु बताते हुए कहा कि वह सबसे अधिक मोटीवेट करते हैं। उन्होने ही शिक्षा दी है उन्होंने ही ज्ञान दिया है। दोस्त एक गलत प्रेरणा दे सकता है लेकिन भाई भाई को, वहिन-वहिन को हमेशा सही प्रेरणा देंगे।

पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अटामंदिर में आचार्य श्री ने बुरी आदतें समाज में कुरीति है जिसने समाज परिवार और देश को बरवाद कर दिया है जिनकी जिन्दगी बोतल से शुरू होती है और बोतल पर ही अंत होती है। शराब के दुस्परिणामों का जिक्र करते हुए आचार्य श्री ने कहा सबसे ज्यादा गरीवी का कारण नशा है। एक व्यक्ति इसकी लत में बर्बाद हो जाता है और परिवार को तवाह कर देता है।उन्होंने समाज को इसके दुष्परिणाम से बचने के लिए प्रेरित किया। धर्मसभा का शुभारम्भ आचार्य श्री के चित्र के सम्मुख दीपप्रज्वलन एवं मंगलाचरण के साथ हुआ। आज मुनि सुदत्त सागर महाराज एवं क्षुल्लक श्रीदत्त सागर महाराज व ब्रह्मचारिणी लवली दीदी के ग्रहस्थ जीवन के परिजनों ने आचार्य श्री से आर्शीवाद ग्रहण किया। धर्मसमा में में मुनि शिवदत्त सागर महाराज, मुनि सुदत्त सागर महाराज, मुनि भूदत्त सागर महाराज, मुनि पदमदत्त सागर महाराज मुनि वृषभदत्त सागर महाराज, क्षुल्लक चन्ददत्त सागर महाराज एवं श्रीदत्तसागर महाराज विराजमान हैं जिनके माध्यम से अपूर्व धर्मप्रभावना हो रही है। रविवासरीय प्रवचन सभा के दौरान मध्याह्न सत्र में आचार्य श्री ने आज समाज को प्रेरक मार्गदर्शन प्रदान किया।

इस मौके पर जैन पंचायत अध्यक्ष डा0 अक्षय टड़या, महामंत्री आकाश जैन, मंदिर प्रबंधक अजय जेन गंगचारी, मनोज जैन बबीना, मंत्री कैप्टन राजकुमार जैन, सनत खजुरिया, सतीश नजा, कपूरचंद लागौन, शीलचंद अनौरा, अखिलेश जैन गदयाना, अनिल जैन अंचल, मीडिया प्रभारी अक्षय अलया, शादीलाल जैन एडवोकेट, अमित प्रिय जैन, धन्यकुमार जेन, अनंत सराफ, ब्रहमचारिणी सीमा जैन, मीना जैन के अतिरिक्त अनीता मोदी, ममता जैन मोहनी, वर्षा सतभैया आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button