*भारतीय वाल्मीकि कल्याण* *महासभा जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश के तत्वधान में आज ललितपुर जिलाधिकारी के द्वारा* *महामहिम राष्ट्रपति महोदया*, *श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी*, *भारत।*को दिया एक ज्ञापन*

*संदर्भ:=थाना HTM मिलगेट,जिला हिसार (हरियाणा) के तानाशाह, क्रूर हिटलर शाही पुलिस वालों द्वारा अनुसूचित वाल्मीकि जाति के पुरुषों,महिलाओं,मासूम बच्चों के साथ घर में घुसकर की गई क्रूरतम, बर्बरता पूर्वक मारपीट की जघन्य घटना में एक 16 वर्षीय नाबालिंग मासूम बच्चे गणेश पुत्र श्री बिक्रम वाल्मीकि की निर्मम हत्या करने एवं अन्य को गम्भीर चोटे पहुंचाने का मुकद्दमा शीघ्र ही दर्ज कराने एवं दोषी पुलिस कर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर उचित कड़ी दंडात्मक कानूनी कार्यवाही कराने हेतु ज्ञापन प्रेषित*
उपरोक्त विषयक इस ज्ञापन के माध्यम से निम्नलिखित जघन्य घटना के संबंध में उचित विधिक कार्यवाही हेतु आपका ध्यान आकृष्ट कराते हुए न्याय की मांग की जाती है:=
(1) यह कि दिनांक 07 जुलाई 2025 को रात्रि करीब 10 बजे विक्रम बाल्मीकि पुत्र श्री प्रकाश सारसर जी क्षेत्रीय थाना एचएमटी मिलगेट,जिला हिसार (हरियाणा) के अंतर्गत अपने निवास म.नं. 634, दाडी किशन दत्त 12 क्वाटर एरिया,हिसार (हरियाणा) (मो.न. *-720 6783 513 //9034359043)* पर हँसी खुशी से अपने अतिथियों,परिवार के साथ घर में साधारण रूप से जन्मदिन मना रहें थें।
(2) यह कि खुशी पर घर में कम आवाज में बज रहे लाउड स्पीकर की आवाज सुनकर जातिगत भेदभाव के आधार पर थाना एच टी एम मिलगेट हिसार (हरियाणा) के थाना प्रभारी निरीक्षक श्री नवीन कुमार जी अपने दल बल अन्य 10 से 12 वर्दीधारी पुलिस वालों के साथ शराब के धुत्त नशे में उक्त बिक्रम वाल्मीकि के घर में जबरन घुसकर जन्मदिन मना रहें सभी अतिथियों महिलाओं,पुरुषों को अश्लील गालियां एवं जाति सूचक शब्दों साले चूड़हा, चमारों का प्रयोग करते हुए अपने अन्य पुलिस कर्मियों को आदेश देते हुए बोले कि मारो इन साले चूड़हा,चमारों को आज इतना मारो कि साले चूड़हा जीवन भर याद रखें।
(3) यह कि और उक्त नवीन कुमार एवं अन्य सभी पुलिस कर्मी लाठी,डंडों,सरकारी हथियारों से लैस,एक साथ एक राय होकर तानाशाह हिटलर की तरह क्रूरतम एवं बर्बरता पूर्वक घर में मौजूद सभी अतिथियों,महिलाओं, बहिन बेटियों,पुरुषों,मासूम बच्चों को जान से मारने की नीयत से लाठी,डंडों,लात, घूसो,ठोकरों से बेरहमी से मारने पीटने लगे।
(4) यह कि पुलिस कि मारपीट से सभी वाल्मीकि गंभीर रूप से घायल एवं लहूलुहान हो गए और चीख पुकार करते हुए उक्त पुलिस वालों से अपनी जान की भीख मांगने लगे।
(5)यह कि उक्त थाना प्रभारी नवीन कुमार आदि बोले कि सालों चूडहों,चमारों तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे क्षेत्र में लाउडस्पीकर बजाकर जन्मदिन,खुशियां मनाने की,आज सालों तुम्हारी खैर नहीं है।
(6) यह कि उक्त पुलिस वालों के उग्र रूप से दहशत से डरकर 16 वर्षीय नाबालिंग मासूम गणेश पुत्र श्री बिक्रम वाल्मीकि एवं मासूम आकाश आदि बच्चे अपनी जान बचाकर घर की छत पर छिप गए।
(7) यह कि तभी उक्त पुलिस कर्मी भी छत पर चढ़ गए और उक्त आकाश,गणेश आदि को मारपीट कर शरीर व सिर में काफी गंभीर चोटे पहुंचा दी तथा गणेश को मारपीट कर छत से नीचे जमीन पर पटककर गणेश की हत्या कर दी गई।
(8) यह कि जघन्य बर्बरता पूर्वक घटना घटित करने के बाद उक्त सभी पुलिस कर्मी साक्ष्य मिटाने की नीयत से आस पास घर में लगे सी सी टी वी कैमरा,डीवी आर आदि भी उखाड़कर ले गए तथा जाते समय उक्त पुलिस वाले सभी वाल्मीकियों को यह धमकियां एवं चेतावनी दे गए कि सालों चूड़हा,चमारों आज तो तुम्हें कम मारा पीटा है,आइंदा झूठे संगीन केसों में तुम सभी को जेल में सड़ाकर बर्बाद कर देंगे।
(9) यह कि उक्त घटना के बाद कुछ लोगों की मदद से पीड़ित वाल्मीकियों द्वारा जातिवादी उक्त दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध शासन एवं पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों को कई बार शिकायती प्रार्थना पत्र दिए जा चुके हैं,तथा उक्त घटना सोशल मीडिया आदि पर भी तेजी से प्रचारित हो रही है,किन्तु फिर भी पीड़ित वाल्मीकियों मृतक गणेश के पिता श्री बिक्रम वाल्मीकि आदि की तरफ से दोषी उक्त पुलिस वालों के विरुद्ध आज तक कोई भी मुकद्दमा दर्ज नहीं किया गया है,नाही घायलों के शरीर पर आई चोटों का परीक्षण आदि ही पुलिस द्वारा कराया गया है।
(10) यह कि उक्त जघन्य घटना में उक्त पुलिस कर्मियों द्वारा हिंसक तरीके से वाल्मीकियों के साथ की गई मारपीट एवं मासूम गणेश की हत्या की घटना से भारत के सभी राज्यों के वाल्मीकियों,अनुसूचित जाति आदि लोगों में काफी गहरा दुःख एवं आक्रोश व्याप्त होने के कारण वाल्मीकियों एवं अन्य मानवतावादी लोगों द्वारा जगह-जगह धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं,जो भविष्य में उग्र रूप धारण करके देश में अशांति का वातावरण उत्पन्न कर सकते हैं।
(11) यह कि महोदया जी आपको यह भी सादर अवगत कराया जाता है कि सम्पूर्ण भारत में अनुसूचित जाति के गरीब स्वच्छकार समाज वाल्मीकियों की बहिन,बेटियों,पुरुषों,युवाओं के साथ आए दिन शोषण, उत्पीड़न की काफी घटनाएं घटित की जा रही हैं, और देश,प्रदेशों का शासन, प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। पीड़ितों को उचित न्याय नहीं मिल पा रहा है, देश में निरंतर बढ़ रहे अन्याय अत्याचार से अनुसूचित वाल्मीकि समाज काफी आक्रोषित एवं चिंतित है।
अत: न्यायहित में भारत में भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु इस ज्ञापन के माध्यम से आपसे विनम्र अनुरोध,मांग एवं सादर अपील है कि उक्त गणेश की हत्या की घटना में शामिल उक्त पुलिस वालों के विरुद्ध उचित धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर दोषी पुलिस वालों को शीघ्र ही बर्खास्त कर उन्हें दण्डित करने एवं उक्त वाल्मीकियों की जान माल की सुरक्षा हेतु निष्पक्ष उचित कड़ी कानूनी कार्यवाही किए जाने के आदेश पारित करने की कृपा करें। ज्ञापन में हस्ताक्षर
चौधरी दीपक घावरी
मंडल अध्यक्ष झांसी ,,
जिलाध्यक्ष
जितेन्द्र शहरदार , ,प्रदीप करोसिया,,रमेश करोसिया ,, सचिन नरया ,,श्रीमती द्रोपती देवी ,,अशोक करौसिया ,,विक्रम चौहान,,ईश्वर नरया,,निखिल पिहाल,,दीपक नाहर,,विक्की घावरी,,राहुल घावरी
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690