उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डललितपुरशिक्षण संस्थानशिक्षासामाजिक संगठन

● प्रतिभास्थली परिवार ने बेटियों को किया सम्मानित

(ललितपुर) प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ समाधिसम्राट आचार्य श्रेष्ठ 108 विद्यासागर महाराज के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से संचालित एक प्रतिष्ठित हिंदी माध्यम (सीबीएसई) विद्यालय है।जिसमें प्रतिभाशाली बेटियाँ अध्ययन करके समाधिसम्राट आचार्य श्रेष्ठ 108 विद्यासागर महाराज के सपनों को साकार करके प्रतिभास्थली का नाम रोशन कर रही हैं।आचार्य श्री हमेशा बेटियों को संबोधित करते हुए कहते थे कि सबसे ज्यादा एकाग्रता से पढने और लिखने वाले विद्यार्थी प्रथम (अव्वल) आते हैं। एकाग्रता से पढना-लिखना सहज तब होता है, जब यह काम हम मातृभाषा हिंदी में करते हैं। अव्वल आने के लिए मातृभाषा में सोचना, समझना, सीखना और प्रयोग करने को बढ़ावा देना होता है। बताते चलें प्रतिभा स्थली परिवार ललितपुर की अध्यक्ष स्वाति जैन के निर्देशन में दयोदय गौ संरक्षण केंद्र मसौरा में संचालित प्रतिभास्थली की बोर्ड एवं कम्पटीशन परीक्षा में अव्वल आने वाली बेटियों को सम्मानित किया।कार्यक्रम के पूर्व आचार्य श्रेष्ठ 108 विद्यासागर महाराज के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्ज्वलन दयोदय पशु संरक्षण केंद्र मसौरा के अध्यक्ष संतोष जैन इमलिया,अंजना जैन,रागनी जैन,अजय जैन,नेहा जैन,अशोक जैन इमिलिया,
,विनोद जैन कामरा,अरविंद जैन,अनूप जैन के अलावा ललितपुर नगर के महिला मंडल के प्रमुख एवं प्रतिभा मंडल की बाल ब्रह्मचारिणी दीदियों के द्वारा किया गया। मंगलाचरण डोंगरगढ़ प्रतिभास्थली की छात्रा आर्या जैन पाली के द्वारा किया गया। सम्मान समारोह के पूर्व प्रतिभास्थली महिला मंडल की अध्यक्ष स्वाति जैन ने बताया कि यह आयोजन मेधावी छात्राओं का सम्मान एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना के उद्देश्य से आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम अनवरत आयोजित किया जायेगा।यह संकल्प ग्रुप की सदस्यों ने लिया।इस दौरान दयोदय गौशाला के अध्यक्ष संतोष जैन इमिलिया ने आचार्य श्री को याद करते हुए ललितपुर नगर को प्रतिभा स्थली की सौगात को धन्य बताते हुए नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने के भाव व्यक्त किए। विनोद जैन कामरा ने कहा कि प्रतिभा स्थली में अध्ययन कर रहीं बेटियाँ मातृभाषा में शिक्षा प्राप्त करके आचार्य श्री के सपनों को साकार कर रहीं हैं।अशोक जैन इमलिया ने कहा प्रतिभा स्थली की दीदियों द्वारा नि:स्वार्थ भाव से कर रहे अध्यापन कार्य की सराहना की।नेहा जैन ने नारी शक्ति को समर्पित कविता पाठ किया।संध्याकालीन बेला में 48 दीपों से महाआरती की गई। आचार्य श्रेष्ठ 108 विद्यासागर महाराज एवं नवाचार्य समयसागर महाराज की भव्य आरती की। कार्यक्रम के समापन पर स्वाति जैन ने आभार व्यक्त किया।मंत्री अंशुल जैन,उपाध्यक्ष रीना जैन,कोषाध्यक्ष मोनिका जैन के साथ ग्रुप की सभी सदस्यायें मौजूद रहीं।

● यह बोली बेटियाँ ●

01- छात्रा अंशिका जैन का कहना है कि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के मंगल आर्शीर्वाद से मुझे ज्ञानोदय विद्यापीठ में अध्ययन करने का सौभाग्य मिला।मैंने इंटरमीडिएट में जीव विज्ञान (बायोलॉजी) विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस सफलता का श्रेय मुझे अध्ययन कराने वाली प्रतिभा मंडल की दीदियों को है।

02- कांची जैन का कहना है कि मैंने प्रतिभा स्थली में अध्ययन करके नीट परीक्षा भी पास की है।यह उपलब्धि मातृभाषा में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है।

03- छात्रा सरगम राजपूत का कहना है कि आचार्य श्री के मंगल आर्शीर्वाद से मुझे प्रतिभास्थली में अध्ययन करने का मौका मिला।मैंने मैरिट सूची में स्थान बनाया यह मेरे लिए बडे ही सौभाग्य की बात है।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button