उत्तर प्रदेशललितपुर

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड ) द्वारा मनाया गया 44वा नाबार्ड स्थापना दिवस एवं एक पेड़ माँ के नाम ‘ के साथ अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस आयोजन

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड ) द्वारा मनाया गया 44वा नाबार्ड स्थापना दिवस एवं एक पेड़ माँ के नाम ‘ के साथ अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस आयोजन
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ललितपुर के द्वारा जिला विकास प्रवन्धक सलिल कुमार जी की अध्यक्षता में सह अतिथि के रूप में सहायक आयुक्त एवं सहायक निवंधक अरविन्द मेहर जी, महाप्रवंधक ,जिला सहकारी बैंक पंकज कुमार , अपर जिला सहकारी अधिकारी रवि सिंह एवं मुक्ति संस्था से आचार्य लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा की उपस्थिति में सेरवासकला साधन सहकारी समिति , तालबेहट ब्लाक में नाबार्ड का 44 बा स्थापना दिवस एवं एक पेड़ माँ के नाम की थीम पर अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया l
कार्यक्रम में संचालन कर रहे इंजीनियर अशोक कुशवाहा जी द्वारा सबका परिचय करते हुये कार्यक्रम की रुपरेखा बताई l जिला विकास प्रवन्धक ,नाबार्ड ललितपुर सलिल कुमार अर्कवंशी द्वारा सभी जनपद वासियों को नाबार्ड के 44 वे स्थापना दिवस की बधाई दी एवं जनपद में नाबार्ड के सहयोग से किये जा रहे कार्यो को विस्तार से वताया की जनपद में सड़के , जाखलोंन पंप केनाल , विभिन्न बांध ,विकास परियोजना का संचालन के अतिरिक्त 15 कृषक उत्पादक संगठन भी बनाये है l नाबार्ड किसानो एवं ग्रामीण क्षेत्रो के लिये कृषि , वित्त , जंगल ,जमीन, जल ,मिटटी आदि के संबर्धन के लिये कार्य कर देश के विकास में भागीदारी दे रहा है l सहकारिता के क्षेत्र में पेक्स , जिला सहकारी बैंक एवं सहकारिता विभाग के साथ मिलकर कार्य कर रहा है l
सहायक आयुक्त एवं सहायक निवंधक अरविन्द मेहर सहकारिता विभाग के द्वारा किये जा रहे कार्यो , नयी समितियों के गठन आदि की प्रक्रिया एवं कार्यो की जानकारी दी एवं अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस की सबको शुभकामनाये एवं बधाई दी l
महाप्रवंधक ,जिला सहकारी बैंक पंकज कुमार द्वारा जिला सहकारी बैंक की विभिन्न योजनाओ के बारे में विस्तार से बताया एवं बैंक द्वारा अधिक दर पर जमा राशि एवं सहकारता विभाग एवं नाबार्ड के सहयोग से किये गए विकास कार्यो की जानकारी दी l
अपर जिला सहकारी अधिकारी रवि सिंह द्वारा उपस्थित किसानो एवं साधन सहकारी समिति के सदस्यों को समिति के साथ लेनदेन समय पर ऋण जमा पर व्याज की छूट , एवं सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत विभिन्न बीमा योजनाओ की जानकारी दी l
मुक्ति संस्था से आचार्य लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा द्वारा जनपद में नाबार्ड के सहयोग से चलायी जा रही विभिन्न विकास योजनाओ के लिये नाबार्ड का आभार जताया एवं सहकारिता के महत्त्व को बताते हुये सबका साथ सबका विकास के सब मिलकर एक दुसरे के साथ कार्य करे l उनके द्वारा एक पेड़ माँ के नाम पर कहा की प्रत्येक गाँव बालो को किसानो को जनता को एक पौधा माँ के नाम से जरूर लगाना चाहिए क्योंकि जितने पेड़ हमने धरती माँ के काटे है उतने उनको वापिस करने होंगे तभी जलबायु परिवर्तन और मौसमी , प्राकृतिक आपदाओ से मुक्ति मिलेगी l
इस अबसर पर आरोह फाउंडेशन द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे जिला समन्बयक श्री नासिर खान जी द्वारा उपस्थित किसानो को डिजिटल फ्रौड , बैंक धोखाधडी, मोबाइल ओ.टी.पी.का महत्व और किस तरह डिजिटल ऑनलाइन ठगी से बचने के महत्वपूर्ण जानकारी के साथ बैंक द्वारा चलायी जा रही विभिन्न वित्तीय योजनाओ की जानकारी के साथ सामाजिक सुरक्षा योजनाये जैसे प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना , अटल पेंशन योजना इत्यादि की महत्वपूर्ण जानकारी देकर किसानो से योजना का लाभ लेने का आग्रह किया l
कार्यक्रम के अंत में आभार सेरवास कला सोसाइटी के सचिब कमल बबेले जी द्वारा किया गया l कार्यक्रम में इशारा श्री गायत्री विकास समिति से कुंज बिहारी शर्मा अमझरा फार्मर प्रोडूसर कंपनी से अशोक कुशवाहा , आरोह फाउंडेशन से सोएब खान , दीपक यादव , आरती , एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे
अंत में सेरवास कला सोसाइटी में नाबार्ड जिला विकास प्रवन्धक , सलिल कुमार अर्कवंशी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा एक पेड़ माँ के नाम , में पौधरोपण किया गया l

Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button