उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डललितपुर

जनपद ललितपुर में लगातार हो रही भारी वर्ष के दृष्टिगाल गोविन्द सागर बाँध के कुल 18 गेटो से लगातार 11754 क्युसेक पानी छोडा जा रहा है

जनपद ललितपुर में लगातार हो रही भारी वर्ष के दृष्टिगाल गोविन्द सागर बाँध के कुल 18 जेटो से लगातार 11754 क्युसेक पानी छोडा जा रहा है इस समय गौविद सागर पौध का 12वधे का लेवल 1192.20 फिट बया समता 85.95 MCM पानी है तथा शहजाद वाघ का लेवल 12 पये 320-70 मीटर ब्या समता 107-77 M.CM है जिससे वर्तमान मे कुल इगेते से 33680 क्युसेक पानी छोडा जा रहा है इसी प्रकार उसरी बाँध का लेवल 12 बजे 325.75 मी. ताथा वर्तमान मे क्षमता 10.676 M.CM पानी है जिससे वर्तमान में 7100 क्युसेक पानी छोडा पा रहा है।

→ जमरारबाज से 10785 क्युसेक पानी छोज जा रहा है)

भावनी बाँध से 56761 क्युसेक पानी दोडा जा रहा है।

राज‌धार बाँध से 29256 क्युसेक पानी छोड़ा जा रहा है

कन्चनीधा बाँध से 0 55297 क्युसेक पानी छोडा जा रहा है

जामनी वाँध से कोई भी पानी नहीं छोडा जा रहा है।

वंडई वैध से 600 क्युसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

रोहनी वाँध से कोई भी पानी मही छोडा जा रहा है

भौरट वाँध से 15300 क्युसेक पानी डोज पा रहा है)

मातहिला वाँध से 27618 क्युसेक पानी दोडा पा रहा है।
अतः सीसाधारण सर्व विशिष्टपनो को सुचित किया जाता है कि जिला लभितापुर एवं म०५० में वर्तमान में अधिक वारिश होनो के कारन ललितपुर जिले के विभिन्न वाँचो में अत्यधिक पली का आवक होने के कारन लाभितपुर के विभिल नाँचों के गेटों को इस समय तथा समय-समय पर खोलकर वैधौ की सुरक्षा के दृष्टिगत अतिरिक्त पानी की निकासी भी जा रही है जिससे नदियों सर्व नालो में आयानक पानी का प्रवाह वढ़ गया है, जिससे जन-धन घनि होने की संभवना हो सकती है एवं आहे भी संभावना बनी रह सकती है।

*प्रथम सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं*

उपरोक्त स्थिति में नदी के समीप वसे ग्रामों के समस्त नगरवासियो, निवासियो, चरवाहो, एवं महुआरी एक आम जनता आदि सभी से अपील की जाती है कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए कृख्या वाँफे, नदी, नालो, तालावो एवं रपये से दूर रहे। आप सभी से सहयोग देतु सादर अनुरोध है।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button