उत्तर प्रदेशललितपुरवृक्षारोपणशिक्षण संस्थान

पौधरोपण कर दिया पर्यावरण को स्वस्थ रखने का संदेश, ली रखरखाव की शपथ

ललितपुर। विश्व युवक केंद्र नई दिल्ली एवं कनक जन कल्याण समिति ललितपुर के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम 2025’ अभियान गतिविधियों के अंतर्गत बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पौधों का रोपण किया गया जिसमें अमरूद, सहजन, आम, बेल, पपीता, तुलसी, सीताफल, जामुन, नीम, पीपल, अर्जुन, पाम ट्री, गुलमोहर, बबूल आदि के पौधे लगाए गए।
वृक्षारोपण अभियान में कनक जनकल्याण समिति के अध्यक्ष जयेश बादल, मुख्य अतिथि जे पी यादव पीजीएमएम अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि कन्हैया लाल यादव पीजीपीएम अध्यक्ष, पीजी ग्रुप ऑफ कॉलेज के डायरेक्टर डॉ0 सौरव यादव, डायरेक्टर पूजा यादव, प्राचार्य डॉ० महेश कुमार झा पीजीपीएम, प्राचार्या डॉ० सूफिया पीजीएमएम, प्राचार्य डॉ० विनोद यादव पीजीसीएसटी, प्राचार्य विधि महाविद्यालय, प्राध्यापकगण व छात्र छात्राओं ने पौधों का रोपण किया।
इस अवसर पर कनक जन कल्याण समिति अध्यक्ष जयेश बादल ने कहा, “जन सहयोग से ही वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम सफल होते हैं। यह न केवल सामाजिक बल्कि राष्ट्रीय कर्तव्य भी है।” हमारे पूर्वजों ने हमारे लिए वृक्ष लगाकर हमको शुद्ध वायु की उपलब्धता सुनिश्चित की है। अब हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी पीढ़ी के लिए वृक्ष लगाएं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जे0पी0 यादव ने कहा वृक्ष केवल ऑक्सीजन ही नहीं देते, बल्कि जीवन जीने की दिशा भी देते हैं। आज का वृक्षारोपण हमारे आने वाले कल के लिए सबसे बड़ा उपहार है।
विशिष्ट अतिथि कन्हैया लाल यादव ने अपने संबोधन में कहा, हर व्यक्ति को प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, तभी हम पर्यावरण को बचा सकते हैं।
डायरेक्टर डॉ. सौरभ यादव ने कहा, वृक्षारोपण के महत्व को स्पष्ट करते हुए कहा कि पौधे हमारे जीवन का अत्यंत महत्वपूर्ण भाग है क्योंकि वे हमें जीवनवायु प्रदान करते हैं तथा वे बारिश लाने में सहायक होते हैं और मिट्टी के कटाव को रोकते हैं।
डायरेक्टर डॉ. पूजा यादव ने अपने वक्तव्य में स्पष्ट किया कि पेड़ पौधे लगाना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि वे कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करके ऑक्सीजन देते हैं, इससे वैश्विक स्तर पर होने वाले जलवायु परिवर्तन जैसे खतरे को रोकने में सहायता मिलती है एवं वृक्ष न केवल वन्यजीवों के लिए आवास भी प्रदान करते हैं अपितु मानव जीवन को सरल और सुलभ बनाते हैं।
पीजीपीएम के प्राचार्य डॉ. महेश कुमार झा ने वृक्षों के महत्व को स्पष्ट करते हुए कहा कि पेड़ हमारे लिए प्रकृति का दिया हुआ एक वरदान है, पेड़ पृथ्वी को ठंडा रखते है और मिट्टी की उर्वरता बढ़ाते है यदि सभी पेड़ों को नष्ट कर दिया जाए तो पृथ्वी बंजर भूमि में बदल जायेगी और पृथ्वी पर कोई जीवन शेष नहीं बचेगा।
पीजीएमएम की प्राचार्या डॉ. सूफिया ने भी इस अवसर पर अपने विचार साझा किए और स्पष्ट किया कि पेड़ हमारे सबसे अच्छे दोस्त होते है ,और जब कभी मन उदास हो पेड़ की छांव में बहुत ही सुखद अनुभव होता है, मानव जीवन के लिए वृक्षों का होना आवश्यक है।
प्राचार्य डॉ. विनोद यादव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा,“वृक्षारोपण केवल एक दिवस का कार्य नहीं, बल्कि यह जीवन शैली बननी चाहिए। विद्यार्थी जब प्रकृति से जुड़ते हैं, तभी उनका समग्र विकास होता है।”
कृषि विभागाध्यक्ष भजनलाल साहू ने बताया कि,“वृक्षारोपण का सीधा संबंध कृषि एवं पर्यावरण दोनों से है। आज लगाया गया पौधा आने वाले वर्षों में हमारी धरती की उर्वरता, जल संरक्षण और जलवायु संतुलन में योगदान देगा।”
विधि महाविद्यालय से असिस्टेंट प्रोफेसर वर्षा सिकोरिया ने बताया कि जैसा कि सभी जानते है पेड़ हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी है क्योंकि पेड़ों से ही हमें फल फूल व लडकी इत्यादि प्राप्त होती है और पेड़ हमारे वातावरण को सुंदर बनाने में भी महत्वपूर्ण योगदान देते है, वृक्षों का संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है।
असि0प्रो0 प्रकाश खरे वाणिज्य विभागाध्यक्ष ने कहा कि “पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण सबसे सरल लेकिन सबसे प्रभावी उपाय है। छात्रों को इस पुनीत कार्य में निरंतर भागीदारी करनी चाहिए।”
उपस्थित सभी लोगों ने पर्यावरण को स्वस्थ रखने के महत्व को समझते हुए पौधरोपण किया। कार्यक्रम में, न केवल पौधे लगाए, बल्कि यह भी संकल्प लिया कि वे उन पौधों की देखभाल करेंगे और उन्हें सुरक्षित रखेंगे। 
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना था। यह बताया गया कि पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं और हमें उनकी रक्षा करनी चाहिए। 
इस अवसर पर, यह भी शपथ ली कि वे पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा रखने के लिए हमेशा प्रयास करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष एवं एनसीसी/ एनएसएस प्रथम इकाई अधिकारी कैप्टन डॉ.वंदना याज्ञिक, एनएसएस द्वितीय इकाई कार्यक्रम अधिकारी असि. प्रो. साधना नागल, विभागाध्यक्ष, असि0प्रो0, मानसी बादल एवं छात्र- छात्राऐं उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button