उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डपर्वललितपुरसामाजिक संगठन

नटराज पूजन एवं कला गुरु सम्मान कार्यक्रम सम्पन्न गुरु पूर्णिमा पर संस्कार भारती ललितपुर इकाई द्वारा आयोजन

ललितपुर। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर संस्कार भारती ललितपुर इकाई द्वारा नटराज पूजन एवं कला गुरु सम्मान कार्यक्रम का आयोजन वरदानी भवन, ब्रह्माकुमारी आश्रम में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गंधर्व सिंह लोधी ‘बाबू जी’ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय तिवारी ‘राष्ट्रवादी’ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्माकुमारी दीदी चित्रलेखा ने की। संचालन संस्कार भारती ललितपुर इकाई के अध्यक्ष श्री बृजमोहन संज्ञा ने कुशलतापूर्वक किया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई, जिसे कुमारी शिवानी झा ने सुमधुर स्वर में प्रस्तुत किया।

संस्कार भारती द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न कला विधाओं में विशिष्ट योगदान देने वाले कला गुरुओं को सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष—

संगीत के क्षेत्र में श्री शिवचरण चतुर्वेदी (बिरधा)

साहित्य के क्षेत्र में श्री सुदेश सोनी

अभिनय के क्षेत्र में श्री आदित्य शर्मा

चित्रकला के क्षेत्र में श्रीमती उर्वशी गुप्ता
को कला गुरु सम्मान से अलंकृत किया गया।

कार्यक्रम में शिवानी झा, अभिमन्यु तोमर, सन्देश परिहार, सुरेन्द्र झा, श्रीमती मंजू कटारे, अखिलेश शांडिल्य, एवं शिवा झा सहित अन्य कलाकारों द्वारा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्होंने दर्शकों की सराहना प्राप्त की। उक्त सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मनमोहन संज्ञा, ओ.पी. बिरथरे, जयशंकर द्विवेदी, लक्ष्मीनारायण शर्मा, ओमकार राजा, शैलेन्द्र सागर, शीलचंद जैन शास्त्री, महेश नामदेव, कन्हैयालाल नामदेव, जीत गुप्ता, पत्रकार श्री बृजेश तिवारी ृकष्णकांत सोनी (उपाध्यक्ष संस्कार भारती) , श्रीमती पुष्पा झा, एवं डॉ. दीपा सिंधी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में संस्कार भारती के सचिव श्री के. के. पाठक ने सभी अतिथियों, कलाकारों एवं श्रोताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।


प्रेषक
बृज मोहन संज्ञा
अध्यक्ष
संस्कार भारती ललितपुर

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button