प्रशासनिकललितपुरव्यापारव्यापार मंडल

अपर जिलाधिकारी ललितपुर की अध्‍यक्षता में जिला व्‍यापार बंधु समिति की बैठक कलैक्‍ट्रेट स्थित सभागार में हुई आयोजित

आज दिनांक 11-07-2025 को अपर जिलाधिकारी महोदय ललितपुर की अध्‍यक्षता में जिला व्‍यापार बंधु समिति की बैठक का आयोजन कलैक्‍ट्रेट स्थित सभागार में सम्‍पन्‍न हुयी जिसमें विभिन्‍न व्‍यापार मण्‍डल के पदाधिकारियों के द्वारा कई समस्‍याओं को उठाया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी के द्वारा श्री संजय कुमार जैन के प्रकरण में जिला खा़द्य सुरक्षा अधिकारी को दुकान की जॉच कर आख्‍या उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिये गये एंव विधुत विभाग के द्वारा जो स्‍मार्ट मीटर लगवाये जा रहे है उनमें मीटर के साथ तार नही लगाये जाने एंव बिल भरने पर कनैक्‍शन तुरंत जुडने आदि की समस्‍याओं उठाई गयी। अपर जिलाधिकारी नलो में आ रहा गन्‍दा पानी को शुद्व करने, मांस मछली की दुकानों को एक निर्धारित स्‍थान पर अवस्थित करने तथा घंटाघर से सावरकर चौक के मध्‍य एंव कटरा बाजार में अतिक्रमण करने वालें के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये। बैठक में उपस्थित सभी व्‍यापार मण्‍डल के पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि अधिक से अधिक जीएसटी पंजीयन कराये जिससे प्रदेश के राजस्‍व में वृद्वि हो एंव व्‍यापारियों को भी प्रदेश एंव केन्‍द्र सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ प्राप्‍त हो सकें। बैठक का संचालन श्री हीरालाल जायसवाल, उपायुक्‍त राज्‍य कर द्वारा किया गया एंव आभार श्री कमलेश सर्राफ के द्वारा व्‍यक्‍त किया गया । बैठक में प्रमुख रूप से श्री मनीष कुमार प्रधान सहायक, श्री महेन्‍द्र जैन मयूर, श्री सुरेश जैन बढेरा, श्री अनिल जैन बबडी, श्री शैलेन्‍द्र सिघई, श्री समित समैया, श्री मुकेश जैन परिवार, श्री मनीष जैन, श्री अजित कुमार जैन अज्‍जू बाबा, श्री शानू बाबा अनिल जैन अंचल, अभय कुमार जैन, श्री अ‍खिलेश शर्मा इत्‍यादि बडी संख्‍या में अधिकारीगण एंव व्‍यापारी नेता उपस्थित रहें।
उपायुक्‍त / सचिव
जिला व्‍यापार बंधु समिति
ललितपुर।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button