मेडिकल काॅलेज में मनाया गया जनसंख्या दिवस

विकसित भारत की नई पहचान-”परिवार नियोजन हर दत्पत्ति की षान“ थीम एवं स्लोगन के साथ दिनांक 11.07.2025 को जिला महिला चिकित्सालय सम्बद्व स्वषासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ललितपुर में विष्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। इस दौरान मेडिकल काॅलेज ललितपुर के प्रधानाचार्य डा0 मयंक कुमार षुक्ल ने जन-जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर सारथी वाहन को रवाना किया। उन्होंने बताया कि भारत विष्व का पहला ऐसा देष है, जहां परिवार नियोजन कार्यक्रम की षुरूआत हुई थी। यह एक अवसर है, जो कि हमारे प्रजनन स्वास्थ्य के महत्व तथा परिवार को नियोजित करने के लिये प्रेरित करता है। परिवार नियोजन कार्यक्रम के सतत प्रयासों से भारतवर्श की सकल प्रजनन दर में कमी आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 इम्तियाज अहमद ने बताया कि विष्व जनसंख्या दिवस मनाने का मुख्य उद्वेष्य बढती जनसंख्या के कारण उत्पन्न होने वाली चुनौतियों पर आमजन का ध्यान केन्द्रित करना है। वर्तमान परिदृष्य में आवष्यक प्रजनन स्वास्थ्य सेवायें, आधुनिक, स्थायी व अस्थायी गर्भनिरोधक साधनों (अल्प व दीर्घ अवधि) पर आधारित होनी चाहिये, जिसको लाभार्थी आवष्यकतानुसार अपना सके। नोडल अधिकारी डा0 प्रदीप सिंह यादव ने बताया कि जनमानस के मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से परिवार नियोजन कार्यक्रम व्यापक रूप से प्रचारित किया जायेगा। उन्होने बताया कि लाभार्थी बास्केट आॅफ च्वाइस के तहत परिवार नियोजन के विभिन्न स्थायी एवं अस्थाई साधनों में से अपने पसन्द के साधन का अपनी सुविधानुसार चयन कर सकते है। उन्होंने दो बच्चों के जन्म में अन्तराल रखने की वर्तमान परिपेक्ष्य में आवष्यकता पर बल दिया। इस दौरान पब्लिक हेल्थ स्पेषलिस्ट डा0 सौरभ सक्सेना ने समुदाय को छोटे परिवार के बडे फायदों के बारे में संदेष दिया। उसके साथ ही कम आयु में विवाह दुश्परिणामों के बारे में बताया। इस दौरान डा0 पवन सूद, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 षिव प्रकाष, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 गजेन्द्र सिंह, डा0 अभिशेक गुप्ता, डा0 डी0के0राज, डा0 रवि पचैरी, डा0 राजेष आर्या, डी0पी0एम0 रजिया फिरोज, डा0 सुखदेव पंकज, डी0डी0एम0 श्री सुरेन्द्र कुमार मौर्या व एम0बी0बी0एस0 छात्र, आषा कार्यकत्री आदि मौजूद रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी
ललितपुर।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690