उत्तर प्रदेशखेलप्रशासनिकललितपुर

वर्ष 2025-26 में जिला स्तरीय जूनियर बैडमिन्टन, एथलेटिक्स (बालक/बालिका) एवं क्रिकेट (बालक) प्रतियोगिता का आयोजन

वर्ष 2025-26 में जिला स्तरीय जूनियर बैडमिन्टन, एथलेटिक्स (बालक/बालिका) एवं क्रिकेट (बालक) प्रतियोगिता का आयोजन।
वित्तीय वर्ष 2025-26 में खेल निदेशालय,उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय, ललितपुर के तत्वाधान में दिनांक 08 से 11 जुलाई 2025 तक स्पोर्ट्स स्टेडियम, ललितपुर पर आयेाजित हो रही जिला स्तरीय सीनियर बैडमिन्टन, एथलेटिक्स (बालक/बालिका) एवं क्रिकेट (बालक) प्रतियोगिता के आज दूसरे दिवस 09.07.2025 को खेले गये मैचों के परिणाम इस प्रकार हैंः-
-ः बैडमिन्टन:-
क्र.सं. वर्ग बालक/बालिका परिणाम
1 अण्डर-13 एकल बालक सुमुख विक्रम वेद ने आयुष को 30-15 से हराकर कर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। अनरव श्रीवास्तव को सिद्धान्त बुन्देला ने 30-16 से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। अरूणोदय ने अयन्श पुरोहित को 30-22 से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। लक्षित राज ने अनव जैन को 30-18 से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।
बालिका कु0 अश्विका रजक ने 30-15 से कु0 मनीषा को हराकर फाईनल मैच में विजयी रही।
2 अण्डर-15 एकल बालक श्लोक राज ने ऋषि तिवारी को 30-18 से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। आरूष सिरवैया ने लक्षित राज को 30-11 से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। अभिनव वर्मा ने अरूणोदय को 30-22 से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। सुुमुख विक्रम वेद ने 30-05 से उदित सोनी को हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।
बालिका कु0 समृद्धि विश्वकर्मा ने कु0 अश्विका रजक को 30-16 से हराकर फाईनल में प्रवेश किया। कु0 अर्षिका खांन ने कु0 शिवानी को 30-16 से हराकर फाईनल में प्रवेश किया।
3 अण्डर-18 एकल बालक अभिषेक कुशवाहा ने अभिनव वर्मा को 30-15 से सेमीफाईनल में प्रवेश किया। आरूष सिरवैया ने यथार्थ चतुर्वेदी को 30-26 से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। सुमुख विक्रम वेद ने सिद्धान्त बुन्देला को 30-22 से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। सुरेन्द्र कुमार को श्लोकराज ने 30-21 से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।
बालिका कु0 समृद्धि ने कु0 अश्विका रजक को 30-22 से हराकर फाईनल में प्रवेश किया। कु0 राजस्मिता परमार को कु0 अर्षिका खांन न 30-22 से हराकर फाईनल में प्रवेश किया।
निर्णायक-श्री सीताराम कुशवाहा, श्रीमती दिव्या रिछारिया, श्री अमित तोमर, श्री पार्थ
-ः एथलेटिक्स:-
-बालक वर्ग- -बालिका वर्ग-
इवेन्ट्स खिलाड़ी का नाम प्राप्त स्थान इवेन्ट्स खिलाड़ी का नाम प्राप्त स्थान
100 मी0 रेस बैनी जाॅय प्रथम 100 मी0 रेस कु0 खुशी प्रथम
लालू द्वितीय ,, ममता द्वितीय
अंकुर तृतीय ,, मानसी तृतीय
200 मी0 रेस शिवम प्रथम 200 मी0 रेस ,, खुशी यादव प्रथम
बैनी जाॅय द्वितीय ,, पल्लवी द्वितीय
गोलू तृतीय ,, कविता तृतीय
क्रमशः……………..02

(02)
400 मी0 रेस शिवम प्रथम 400 मी0 रेस ,, संस्कृति प्रथम
लालू प्रसाद द्वितीय ,, प्रिंसी द्वितीय
पुष्पेन्द्र तृतीय
800 मी0 रेस साहिल सिंह प्रथम 800 मी0 रेस ,, मनीषा प्रथम
गोलू द्वितीय ,, इमरती द्वितीय
शिवम तृतीय ,, संस्कृति तृतीय
1500 मी0 रेस ध्रुव राजपूत प्रथम 1500 मी0 रेस ,, मनीषा प्रथम
अभय पटेल द्वितीय ,, इमरती द्वितीय
अमित तृतीय ,, कविता तृतीय
लम्बीकूद ध्रुव राजपूत प्रथम लम्बीकूद ,, ममता कुशवाहा प्रथम
सुमित द्वितीय ,, कीर्ति द्वितीय
पुष्पेन्द्र तृतीय ,, रोशनी तृतीय
03.00 कि.मी. रेस साहिल सिंह प्रथम 03.00 कि.मी. वाॅक रेस ,, जयन्ती प्रथम
अभय द्वितीय
रामजी तृतीय
03.00 कि.मी. वाॅक रेस पारस प्रथम
सुरेन्द्र कुमार द्वितीय
110 मी0 हार्डिल्स सुरेन्द्र कुमार प्रथम 110 मी0 हार्डिल्स ,, समीक्षा प्रथम
उत्कर्ष परमार द्वितीय ,, रोशनी द्वितीय
जैवलिन थ्रो अमित कुमार प्रथम जैवलिन थ्रो ,, चाॅदनी प्रथम
अंकुर द्वितीय ,, राधिका द्वितीय
पारस तृतीय
शाॅटपुट थ्रो जय राजा प्रथम शाॅटपुट थ्रो ,, चाॅदनी प्रथम
कृष्णा द्वितीय ,, राधिक द्वितीय
अभय प्रताप तृतीय ,, आशी तृतीय
निर्णायक-श्री ज्ञानेन्द्र, श्री सतीश, कु0 पल्लवी, कु0 गुनगुन, श्री अंकुर सहरावत, श्री राहुल, श्री रविन्द्र एथलेटिक्स प्रशिक्षक
प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत क्रिकेट, बैडमिन्टन व एथलेटिक्स के आगामी मैच व स्पर्धाएॅ दिनांक 10.07.2025 की पूर्वान्ह् से स्पोर्ट्स स्टेडियम-ललितपुर पर खेली जाएगी।
अन्त में क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती रेखा रावत द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि, वरिष्ठ खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों चिकित्सा विभाग, पत्रकार बन्धुओं आदि का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर श्री संकेत, श्री शिवम राजपूत, श्री युवराज सिंह, श्री पवन रायकवार, श्री अजरूद्दीन, कु0 सुरभि, श्री सुनील राॅय, श्री लक्ष्मण, श्री मनोज कुशवाहा, श्री प्रिंस सक्सेना, श्री विकास आदि उपस्थित रहे।

(श्रीमती रेखा रावत)
क्रीड़़ा अधिकारी
ललितपुर।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button