विटामिन ‘ए’ सम्पूर्ण कार्यकम का हुआ उद्घघाटन

दिनांक 09 जुलाई 2025 को जिला महिला चिकित्सालय सम्बद्ध स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ललितपुर के प्रसवोत्तर केन्द्र में विटामिन ए सम्पूरण कार्यकम का उद्घघाटन जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० शिव प्रकाश एवं पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डा० सौरभ सक्सेना की उपस्थिति में लाभार्थी की मॉ द्वारा फीता काट कर किया गया। इस दौरान बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इम्तियाज अहमद ने बताया प्रदेश में प्रत्येक वर्ष दो चरणों में छः माह
के अन्तराल पर विटामिन ए सम्पूरण एवं कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम में 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाती है। विटामिन ए वसा में घुलनशील विटामिन है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाता है। इसी प्रकार 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की निर्धारित 09 खुराक दिये जाने से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढोत्तरी होती है और वह स्वस्थ रहते हैं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० शिव प्रकाश ने बताया कि प्रत्येक सत्र पर कम से कम 3 विटामिन ए की बोतलों की उपलब्धता होनी चाहिये। बोतल खोलने के समय उस पर खोलने की तिथि अवश्य अंकित की जाये। एक बोतल समाप्त होने के बाद ही दूसरी बोतल खोलें बोतल खोलने के पूर्व बोतल पर अंकित एक्सपायरी तिथि का संज्ञान अवश्य लिया जाये।
*गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं*
पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डा० सौरभ सक्सेना ने बताया कि विटामिन ए की बोतल के साथ उपलब्ध चम्मच से ही एएनएम द्वारा निर्धारित मात्रा का माप करते हुये डिस्पोजेबल चम्मच द्वारा रा खुराक पिलाई जाये। बच्चे की विटामिन ए की खुराक पिलाने के पश्चात एएनएम द्वारा एमसीपी कार्ड में प्रविष्टि अवश्य की जाये। विटामिन ए की खुराक बच्चों को रतौधी एवं कुपोषण से बचाती है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस विभाग के अतिरिक्त शिक्षा, पंचायत ग्राम विकास एवं स्वयं सेवा संस्थाओं के प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जा रहा है। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० शिव प्रकाश, पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डा० सौरभसक्सेना, एसएमओ डब्लूएचओ डा० सुमित बघेल, डीएमसी यूनीसेफ सबा परवीन, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सीताराम निरंजन एवं प्रसवोत्तर केन्द्र ललितपुर के कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690