बच्चों की परिचर्चा- ● वृक्ष धरा के आभूषण, करते दूर प्रदूषण ● पेड़-पौधों को लगाने के साथ-साथ करें उनका संरक्षण-

(ललितपुर) कहते हैं वृक्ष धरा के आभूषण हैं। लेकिन आधुनिकता की चकाचौंध भरी जिंदगी में मनुष्य पर्यावरण का संरक्षण करना भूलता जा रहा है।वन महोत्सव या विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पेड-पौधें लाखों की संख्या में लगाये जाते हैं।लेकिन उनका संरक्षण करना भूल जाते हैं। जब तक हम पेड-पौधों का संरक्षण नहीं करेंगे तो पर्यावरण का संतुलन भी विगडता ही चला जायेगा। वर्तमान समय में पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने के लिए पेड-पौंधों को लगाने के साथ-साथ संरक्षण की भी महती आवश्यकता है।तभी हमें शुद्ध आक्सीजन मिल सकेगी। आक्सीजन की कमी को दूर करने में पेड-पौधों की महती भूमिका होती है।जिनमें वट वृक्ष सबसे अधिक आक्सीजन देते हैं।वट वृक्ष को ज्यादा संख्या में लगाकर उनका संरक्षण करें।संरक्षण करके ही प्रकृति की अनुपम धरोहरों को बचाया जा सकता है।परिचर्चा के माध्यम से नौनिहालों ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना है तो वृक्षों को लगाकर हमें उनका संरक्षण करना होगा तभी हम पर्यावरण की सुरक्षा कर पायेंगे।एक पेड धरती मां के नाम जरूर लगायें।

01- वृक्षों का करें संरक्षण – देवांश जैन
देवांश जैन का कहना है कि हम पेड़- पौधें तो हजारों की संख्या में लगा देते हैं,लेकिन उनका संरक्षण करना भूल जाते हैं।जब भी हम पेड़-पौधे लगाएं तो उनका संरक्षण करने का संकल्प अवश्य लें।पेड-पौधों के संरक्षण के लिए उन्हें पानी अवश्य दें,जिससे धरती खुशहाल बनी रहे। हम मिलजुलकर वृक्षारोपण करके वर्तमान परिवेश को हरा- भरा रखें।
02- वृक्षों की करें सुरक्षा- संगम पाल
संगम पाल का कहना है कि आज वर्तमान समय में जंगलों की हो रही अंधाधुंध कटाई के कारण आज हमारा पर्यावरण संतुलन इतना बिगड़ गया है कि हमें शुद्ध हवा व पानी का मिल पाना बडा ही मुश्किल हो गया है। सरकार को जंगलों में हो रही पेड -पौधों की अंधाधुंध कटाई को रोकना होगा।तभी हम पर्यावरण का संरक्षण करने में सफल हो पायेंगे।
03- पेड-पौधों के संरक्षण का लें संकल्प- हरिशंकर
हरिशंकर कुशवाहा का मानना है कि प्रतिवर्ष सरकार द्वारा वन महोत्सव के अवसर पर लाखों की संख्या में पेड- पौधों का रोपण किया जाता है।किंतु उन पेड़ पौधों का संरक्षण न हो पाने के कारण पेड़-पौधे समाप्त हो जाते हैं।हमें आवश्यकता है कि हम वन महोत्सव के अवसर पर पेड़-पौधे लगाएं उनके संरक्षण का संकल्प लें।
04- जन्मदिन पर एक वृक्ष जरुर लगायें- राजेंद्र
राजेंद्र का मानना है कि हमारा जीवन पेड़ों पर आश्रित है।सुखी जीवन के लिए हमें वृक्षों की रक्षा करनी चाहिए। यदि हम ऐसा करेंगे तो बहुत सी समस्याओं से निजात पा सकते हैं। प्रदूषण के जहर से मुक्त होकर स्वच्छ जिन्दगी का आनन्द ले सकते हैं।हम पेड़ न काटकर हर साल नयें वृक्षों को लगाकर और उनका संरक्षण करके बसुधा को हरा-भरा बनायें।
● घर,बाग-बगीचे में लगायें स्वदेशी वृक्ष-
मातृभूमि की गोद में विदेशी वृक्षों को न रोपकर स्वदेशी वृक्ष पीपल,बरगद,नीम,तुलसी,
घृतकुमारी,आम,शीशम,पलाश,जामुन,सागौन अशोक,अर्जुन,गूलर,शरीफा,वेर,
वेल,कदंब, इमली,अमरूद आदि के पौधों को रोपकर इस धरती का श्रृंगार करें।ताकि हम ग्लोबल वार्मिंग,सूखा,बाढ़,अकाल से बच सके।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690