*एक पेड़ मां के नाम*

(वृक्षारोपण)
ललितपुर:
वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरित भविष्य देने के उद्देश्य से सोमवार को मिथलेश कुमार जायसवाल Fl 2 एवं श्यामसुंदर सिंह सीएल 2 में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत संपन्न हुआ,
कार्यक्रम में महेश नामदेव गोल्डी पूर्व अध्यक्ष श्री नामदेव समाज ललितपुर ,श्री राकेश सिरौठिया जी, श्री कुलदीप कुमार जी, श्री पुष्पेंद्र जैन तुवन मंदिर,श्री ओमप्रकाश, श्री दिलीप तिवारी,आबिद,श्री बहादुर सिंह,श्री वाशु एवं संतोष,हीरा,धनीराम,मोहन,भूपेंद्र,भूरे, जयहिंदर,विजय,धर्मेंद्र,रूपेंद्र,सहित अन्य स्थानीय नागरिको ने मिलकर पौधरोपण किया।
इस अवसर पर श्री महेश नामदेव गोल्डी जी ने कहा वृक्ष हमारे जीवन का मूल आधार हैं। प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक पौधा अपनी माँ के नाम पर अवश्य लगाना चाहिए। यह कार्य न केवल पर्यावरण संरक्षण का माध्यम है, बल्कि मातृ ऋण चुकाने की एक भावनात्मक अभिव्यक्ति भी है।
कार्यक्रम के दौरान लगाए गए पौधों की चारों ओर से घेरा बनाकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की गई ताकि वे सुरक्षित रूप से पनप सकें।
इस अभियान के तहत हरियाली का संदेश देते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल की।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690