उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डललितपुरसामाजिक संगठन

“” मां शबरी आश्रम में कलार्पण की साधारण सभा की बैठक हुई सम्पन्न “”

ललितपुर/ जिले कि तहसील तालबेहट मे कलार्पण भारत कला एवं साहित्य को समर्पित संस्था बुन्देलखण्ड प्रांत की साधारण सभा ललितपुर इकाई की बैठक तालबेहट के मां शबरी छात्रावास में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत जगप्रसाद तिवारी के द्वारा संस्था के ध्येय गीत से हुई। सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत शिखा तिवारी ने प्रस्तुत किया। सभा की अध्यक्षता डाॅ शिव प्रकाश जी केन्द्रीय अध्यक्ष कलार्पण भारत ने की। जिसके पहले सत्र में संस्था द्वारा वर्ष में किए गए साहित्य एवं कला के कार्यक्रम की समीक्षा एवं भविष्य में होने वाले कार्यक्रम की योजनाबद्ध तरीके से कराने पर चर्चा हुई। जिसमें केन्द्र महामंत्री धन्नजय सिंह जी, प्रदेश अध्यक्ष शिवतनय श्रीवास्तव, क्षेत्रीय अध्यक्ष जगप्रसाद तिवारी, क्षेत्रीय महामंत्री नरेन्द्र सक्सेना जी, क्षेत्रीय संरक्षक डाॅ रवि कनकने जी उपस्थित रहे द्वितीय सत्र की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष श्री पुनीत सिंह परिहार जी ने की, मुख्य अतिथि में मनोज तिवारी प्रधानाध्यापक वीणा वादनी इन्टर कालेज तेरई फाटक, शिव चरण जी साहू प्रवक्ता श्री मर्दन सिंह इंटर कॉलेज तालबेहट, नीतिश पटैरिया,योगाचार्य राजेन्द्र शर्मा, जनार्दन भट्ट रहे।कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत हुई। तत्पश्चात जगप्रसाद तिवारी जी ने दो बुन्देलखण्डी भजन प्रस्तुत किए, बृजेश शर्मा जी ने तालबेहट पर एक बुन्देली रचना प्रस्तुत की, कुलपहाड महोबा से आए नीतेन्द्र चौबे ने श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी, शिवनारायण खरे एवं योगेश कुमार ने अपने मुक्तक प्रस्तुत किए। समस्त अतिथियों का स्वागत ललितपुर जिला इकाई के जिला सचिव सर्वेश श्रीवास्तव, जिलाकोषाध्यक्ष अभिषेक अहिरवार, जिला मीडिया प्रभारी ईशान ने किया।।।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
खबर एवं विज्ञापन भेजने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button