उत्तर प्रदेशललितपुरसामाजिक संगठन

बाल संरक्षण समितियों के पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न बाल विवाह मुक्त झांसी अभियान की सफलता के लिए सभी को करना होगा प्रयास- अमरदीप

ललितपुर।
जस्ट राइट्स फ़ॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) के सहयोगी संगठन बुन्देलखण्ड सेवा संस्थान द्वारा ब्लॉक सभागार बबीना में ब्लॉक स्तरीय बाल संरक्षण समितियो के पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
बुन्देलखण्ड सेवा संस्थान के जिला संयोजक अमरदीप वमोनिया ने कहा कि संस्थान झांसी जिले के बबीना एवं बडागांव के 150 गांव में बाल विवाह, बाल यौन शोषण एवं बाल मजदूरी रोकथाम के लिए जन जागरूकता का कार्य किया जा रहा है उन्होने कहा कि बाल संरक्षण के लिए ग्राम स्तर पर गठित बाल संरक्षण समिति को सक्रिये भूमिका में आकर कार्य करना होगा। जिसके लिए प्रत्येक पंचायत में समितिओं की नियमित बैठक होना अति आवश्यक है। उन्होने कहा कि अब तक संस्थान एवं जिला प्रशासन के सहयोग से बडी संख्या में बाल विवाह, बालश्रम, से बच्चों को बचाया गया है। बाल विवाह रोकथाम के लिए व्यापक रूप से बाल विवाह मुक्त झांसी बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है जिसमें आप सभी के सहयोग से अभियान को सफलता प्राप्त होगी।
रिसोर्स पर्सन हेमन्त सिंह ने बालहित धारकों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि बच्चों के साथ बाल यौन शोषण बाल विवाह एवं बालश्रम के मामले तेजी से सामने आ रहे है। बच्चों के हितों की रक्षा करना हम सभी की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए बच्चों के हक अधिकारों की सुनिश्चििता के लिए अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन करना। उनको सुरक्षा प्रदान करनी होगी आश्राह, आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शासकीय योजनाओं एवं बाल सेवा योजना सामान्य से जोडना होगा। बच्चों के मन की बात जानने के लिए एक स्वच्छ वातावरण के साथ ग्राम पंचायत स्तर पर बाल सभा का आयोजन करना होगा जिससे बच्चों की समस्या निकल कर आये और उसके समाधान हेतु आप को अपने कार्य-दायित्वों का निर्वहन करना होगा।
उल्लेखीय है कि जस्ट राइट्स फ़ॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) बच्चों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए देश के 400 से भी ज्यादा जिलों में काम कर रहे 250 से भी ज्यादा गैर सरकारी संगठनों के गठबंधन है बुन्देलखण्ड सेवा संस्थान इस गठबंधन का सहयोगी सदस्य है तथा झांसी में बाल संरक्षण के मुद्दे पर व्यापक रूप से काम का रहा है।
प्रशिक्षण में आंगनवाडी सुपरवाईजर अर्चना नावदेव सहित बबीना ब्लॉक के समस्त केन्द्रो की आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित रही।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button