ज्ञापनटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डललितपुरसामाजिक संगठन

गोविन्द सागर बांध का गेट बंद होने के कारण आवागमन में भारी दिक्कत को लेकर बु. वि. सेना ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन मांगे नहीं माने जाने पर बु. वि. सेना ने दी उग्र आंदोलन छेड़ने की दी चेतावनी

ललितपुर । आज बुन्देलखण्ड विकास सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा बु. वि सेना प्रमुख हरीश कपूर के नेतृत्व मे ललितपुर के गोविन्द सागर बांध के दोनों तरफ के गेट बंद किए जाने के विरोध जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा।।इस मौके पर सिंचाई विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि गोविन्द सागर बांध के ऊपर से प्रतिदिन सैंकड़ों लोगों का आवागमन पिछले अनेक वर्षों से होता चला आ रहा है। सिंचाई विभाग ने अपनी हठधर्मिता के चलते दोनों ओर के गेट बंद कर दिए। जिस कारण लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि नई बस्ती, गांधीनगर, नेहरूनगर तथा आजादपुरा से जाने वाले लोगों को नेहरू महाविद्यालय, मसौरा, सागर रोड जाने के लिए अभी गोविन्द सागर बांध के ऊपर से शोर्टकट पड़ता है परन्तु बांध के गेट बंद हो जाने के कारण 5-6 किलोमीटर का अति फासला तय करते हुए घूमकर जाना पड़ रहा है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से यह भी कहा कि मवेशी बाजार में चूंकि अभी सड़क निर्माण कार्य चल रहा है जिस कारण प्रतिदिन एक एक दो दो घंटे का अक्सर जाम लगता रहता है। ऐसी दशा में गोविन्द सागर बांध के ऊपर वाली सड़क सहायक सिद्ध हो सकती है। उन्होंने कहा कि चूंकि भारत पाक युद्ध को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से बांध पर आवागमन बंद किया गया था। परंतु अब युद्ध जैसी आशंका भी अब दूर हो चुकी है। अतः अब गोविन्द सागर बांध को खोला जाना न्यायोचित होगा।
बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने मांग की है कि सिंचाई विभाग द्वारा अविलंब गोविन्द सागर बांध के गेट खोलकर आवागमन को सुचारू बनाया जाये अन्यथा की स्थिति में बु. वि. सेना उग्र आंदोलन छेड़ने को विवश हो जायेगी।
ज्ञापन देते समय वरिष्ठ सदस्य महेन्द्र अग्निहोत्री, राजमल बरया, जिला कमांडेंट सुधेश नायक, मगन सोनी, कदीर खाँ , बी. डी. चन्देल , राजकुमार कुशवाहा , अमरसिंह बुन्देला , गफूर खाँ , रामप्रकाश झा , मुन्ना त्यागी , भैयन कुशवाहा , जगदीश झा , विनोद साहू , कमल विश्वकर्मा, पुष्पेन्द्र शर्मा , नन्दराम कुशवाहा , खुशाल बरार , प्रदीप साहू, संजय चौहान, सुधीर धानुक , चिन्तामन बरार, ललित वर्मा, रमेश कुशवाहा, जितेंद्र विश्वकर्मा, पहाड़सिंह , रामस्वरूप राजपूत , रूपसिंह , रोहित कुमार , विशाल बरार , टिंकू सोनी , आकाश परिहार , प्रमोद धानुक , कामता भट्ट आदि मौजूद रहे ।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button