धर्मललितपुर

संस्कारों की शाला के 20 वर्ष पूर्ण:सिद्धों की होगी महाआराधना पाठशाला स्थापना दिवस पर रहेगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, पात्रों का चयन 1 जून को

ललितपुर। संत शिरोमणि आचार्य श्रेष्ठ विद्यासागर महाराज के आर्शीवाद से संचालित संस्कारों की शाला पाठशालाओं की स्थापना के 20 वर्ष पूर्ण होने पर दिगम्बर जैन पंचायत समिति ललितपुर के तत्वाधान में सिद्धों की आराधना एवं संस्कारों के 20 साल बेमिशाल महोत्सव का आयोजन 13 जून से शुरू हो रहा है। आयोजन की तैयारियों को लेकर नगर में सचालित सभी 10 पाठशालाओं में उत्साह है और आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं।

नगर के पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अटामंदिर में आयोजित सिद्धार्चन एवं विश्वशान्ति महायज्ञ के विधानाचार्य ब्रहमचारी मनोज मैया ने बताया कि विधान के पात्रों का चयन 1 जून को किया जाएगा। पाठशाला परिवार द्वारा 20 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सास्कृतिक कार्यक्रमों का प्रतिदिन मंचन महाआररती का आयोजन होगा। कार्यक्रम के संयोजक अजय जैन गंगचारी एवं मनोज जैन बबीना के अनुसार 15 जून को संस्कारों की पाठशाला प्रभावना चल समारोह सायकल 4 बजे जैन अटामंदिर से निर्धारित मार्ग पर निकलेगा जिसको लेकर उत्साह का माहौल है। आयोजन की व्यवस्थ्थाओं में सह विधानाचार्य मधुर समैया, मीडिया प्रभारी अक्षय अलया, कुन्दन भैया, जिनेन्द्र जैन रजपुरा, रिकू भैया, दिलीप जैन के अतिरिक्त पाठशाला संचालिका ब्रहमचारिणी नीलू, नीलम, विधि जैन साक्षी, सौम्या, मुस्कान, पूजा, श्रीमति मीना, अंजली जैन का योगदान मिल रहा है।

ललितपुर नगर में पाठशालाओं के प्रेरणाश्रोत मुनि निर्वेग सागर महाराज को आयोजन के लिए आशीर्वाद एवं सानिध्यता के लिए दिगम्बर जैन पंचायत समिति का एक प्रतिनिधि मण्डल मप्र की राजधानी भोपाल गया जहां मार्गदर्शन प्राप्त किया। जैन पंचायत के अध्यक्ष डा० अक्षय टड़या ने मुनि श्री से ललितपुर की ओर विहार एवं चातुर्मास के लिए निवेदन किया। प्रतिनिधि मण्डल में महामंत्री आकाश जैन, कैप्टन राजकुमार जैन, सीए सौरभ जैन, सनत जैन खजुरिया, सतीश नजा, मोदी पंकज जैन, अशोक जैन दैलवारा, प्रतीक इमलिया, प्रफुल्ल जैन, धन्यकुमार जैन, संजय जैन ककडारी, पारस मनया, पवन जैन, अशोक जैन उमरिया, निर्मल जैन, शिक्षक पुष्पेन्द्र जैन, अमित जैन आदि मौजूद रहे।

वाक्स

श्रमण संस्कृति संस्कार शिविर जैन मंदिरों में आज से शुरू

आचार्य श्रेष्ठ विद्यासागर महाराज एवं तीर्थचक्रवर्ती जगतपूज्य निर्यापक श्रमण मुनि पुगव सुधासागर महाराज के आर्शीवाद एवं प्रेरणा से श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का ललितपुर नगर के जैन मंदिरों में शिविर का शुभारम्भ श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर जयपुर के मार्गदर्शन में 23 मई से हो रहा है। दिगम्बर जैन पंचायत समिति के तत्वावधान में आयोजित किए जाने वाले शिविरों की जानकारी देते हुए संयोजक आलोक मोदी एवं मुकेश शास्त्री ने बताया कि शिविर के माध्यम से शिविरार्थियों को जैन संस्कार एवं सिद्धान्तों से परिचित कराया जाएगा। शिविर में बालवोध पूर्वार्द्ध व उत्तरार्द्ध, जहदाता, इष्टोपदेश, दव्यसंग्रह, तत्त्वार्थसूत्र, श्रावकाचार, सर्वार्थसिद्धि, आलापपद्धति, जीवकाण्ड आदि द्वादश वर्षीय से संबंधित विषयों की कक्षाए संचालित होगी। शिविर का शुभारम्भ 23 मई को प्रातःकाल सभी जैन मंदिरों में प्रथक पृथक किया जाएगा 30 मई को परीक्षा व 31मई को शिविर का समापन होगा।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button