घुसयाना से पिसनारी जाने वाली खस्ता हाल सड़क को लेकर बु. वि. सेना ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

उक्त सड़क पर उड़ने वाली धूल के कारण दमा , ब्रोन्काईटिस , एलर्जी और चर्मरोगों के मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ
==============================
बु. वि. सेना ने कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए किया जंगी प्रदर्शन। जिलाधिकारी ने उक्त सड़क निर्माण का दिया आश्वासन
==============================
ललितपुर । आज बु. वि. सेना द्वारा बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में जंगी प्रदर्शन करते हुए ललितपुर शहर की घुसयाना से पिसनारी बाग होते हुए राजघाट रोड तक जाने वाली सड़क के खस्ताहाल दशा को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में बु. वि. सेना के कार्यकर्ता कंपनी बाग में एकत्र होकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और उक्त सड़क निर्माण को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सौंपा। जिलाधिकारी महोदय ने शीघ्र ही सड़क निर्माण का आश्वासन दिया।
बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि जनता से रोड टैक्स और मेन्टीनेन्स टैक्स लेने के बावजूद ललितपुर शहर की सड़कों की दशा जस की तस बनी हुई है । उन्होंने कहा कि घुसयाना पिसनारी बाग होते हुए राजघाट रोड जाने वाली सड़क शोर्ट कट वाली महत्वपूर्ण सड़क है और प्रतिदिन इस सड़क पर वाहनों की भारी रेलमपेल बनी रहती है तथा इस शोर्ट कट सड़क से चार किलोमीटर का लंबा चक्कर बच जाता है। उक्त सड़क पर बड़े बड़े गढ्ढे होने के कारण कमर दर्द और दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं तथा इसके अलावा इस सड़क पर उड़ने वाली धूल से लोग दमा और एलर्जी का शिकार हो रहे हैं।
ज्ञापन पर बु.वि सेना के वरिष्ठ सदस्य राजमल बरया , जिला कमांडेंट सुदेश नायक, रजनीश पुरोहित, कदीर खान , राजकुमार कुशवाहा , अमरसिंह बुन्देला , फूलचंद रजक, प्रेमशंकर गुप्ता, विनोद साहू , मुन्ना त्यागी, संजय त्रिवेदी , पवन शर्मा, गफूर खां, नंदराम कुशवाहा, रामप्रकाश झा, अमित पाल , जगदीश झा, प्रदीप साहू, संजू राजा , अनिल अहिरवार , भैय्यन कुशवाहा , प्रदीप साहू , विक्की सोनी के हस्ताक्षर हैं।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand