ललितपुरसामाजिक संगठन

सक्षम ललितपुर स्थापना दिवस पर करेगी दिव्यांगजनो को सम्मानित

ललितपुर। समदृष्टि क्षमता एवं विकास अनुसंधान मंडल सक्षम स्थापना दिवस पर दिव्यांगजनो को सम्मानित करेगी। नगर के
राम रतन विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल में सक्षम की संपन्न हुई जिला योजना की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। जिसमें जिला पालक अधिकारी श्रीमती नीलू रैकवार झांसी प्रांत सहसचिव महिला आयाम रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अक्षय अलया ने की जबकि संचालन जिला सचिव अजय जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रांड एंबेसडर संत सूरदास जी के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि से हुआ। संगठन मंत्र, सक्षम परिकल्पना, सक्षम गीत के उपरांत जिला अध्यक्ष ने सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं प्रकोष्ठ आयाम प्रमुखों से मुख्यातिथि का परिचय कराया। जिला सचिव ने आगामी 20 जून में सक्षम स्थापना दिवस पर फिजियोथैरेपी कैंप जिला उपाध्यक्ष डॉ तेजस्व श्रीवास्तव के संयोजन में करने का निर्णय हुआ जिसमें दिव्यांगजनो को सम्मानित किया जाएगा एवं विश्व रक्तदाता दिवस पर 14 जून को रक्तदान शिविर जिला चिकित्सालय में युवा आयाम प्रमुख दीपक राठौर के संयोजन में आयोजित करने की जानकारी दी। जिला पालक अधिकारी नीलू रैकवार ने सक्षम ललितपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के प्रति की भावना से कार्य करने पर संतोष व्यक्त किया और कहा की सभी प्रकोष्ठ दिव्यंगता के क्षेत्र में सहयोग की भावना से कार्य करें जिससे सक्षम का उद्देश्य पूर्ण हो सके। उन्होंने कहा दिव्यांगजनो को उनके हक दिलाना सक्षम का नेतिक दायित्व है। जिसके लिए राष्ट्र व्यापी कार्य हेतु स्वयंसेवक कार्य करने में जुटे हैं।
इस मौके पर युवा आयाम प्रमुख दीपक राठौर, अधिवक्ता आयाम प्रमुख कौशल किशोर गोस्वामी, महिला आयाम प्रमुख मनविन्दर कौर, जिला उपाध्यक्ष डॉ तेजस्व श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष गोविंद व्यास, महेश पटेरिया,रवि राठौर,ध्रुब साहू, देवेंद्र जैन डिस्को,वीरेंद्र जैन सोनू,नितिन झा, रवि प्रताप सिंह,राघवेंद्र चौबे, देवेंद्र कुशवाहा,रविंद्र जैन मुनमुन, संजय अग्रवाल, प्रेम शंकर गुप्ता,संजू रावत, रमेश सेन, आदि मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button