ललितपुरशिक्षण संस्थानशिक्षा

*पुण्य श्लोक महारानी अहिल्याबाई होलकर जी की त्रिशताब्दी जन्म सप्ताह के अन्तर्गत हुए विभिन्न कार्यक्रम*

ललितपुर -पुण्यश्लोक महारानी अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के उच्च नेतृत्व द्वारा सारे भारत में उनकी याद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
इसी तारतम्य में आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ललितपुर में विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इन‌ कार्यक्रमों में निबंध, भाषण,रंगोली,पेंटिंग और मैराथन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बहुसंख्या में छात्राओं ने सहभागिता की और अपने कौशल का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को शील्ड और प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत उपस्थित रहे । उन्होंने कहा कि जब तक सनातन संस्कृति जीवित रहेगी तब तक महारानी अहिल्याबाई जी की पुण्य स्मृति भी हम भारतीयों के पटल पर जीवित रहेगी । मुगलों के लगातार आक्रमण के बाद जो हमारे तीर्थ स्थान जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच गये थे उनका पुनर्निर्माण का कार्य महारानी अहिल्याबाई जी ने किया ।नर्मदा के आसपास के प्राचीन पंच तीर्थ ओंकारेश्वर, महेश्वर, त्र्यंबकेश्वर आदि में उन्होंने पुनर्निर्माण कर भव्य रूप से विकसित किया।इसी तरह सोमनाथ से लेकर काशी तक उन्होंने हजारों घाटों,तीर्थ स्थानों का पुनर्निर्माण कराया। भारतीय जनता पार्टी की सोच है कि ऐसी महान विभूति से नौनिहालों से लेकर आमजन तक को परिचित होना चाहिए और इसी ध्येय को लेकर भारतीय जनता पार्टी महारानी अहिल्याबाई जी के त्रिशताब्दी जन्मोत्सव के अवसर पर देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
आज के इस कार्यक्रम के माध्यम से पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर जी के जीवन और उनके योगदान के बारे में जागरूकता फैलाई गई और युवाओं को उनके आदर्शों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।”
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती अंजना वर्मा,जिला उपाध्यक्ष बसंती लारिया,किरण सेन,महिला मोर्चा जिला महामंत्री रुचिका बुंदेला,सुनीता पंत और अन्य सहयोगी जन उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button