ललितपुरसामाजिक संगठन

29 मई को तालबेहट में निकलेगी अहिल्याबाई होल्कर की भव्य शोभायात्रा

ललितपुर। पाल समाज इकाई तालबेहट द्वारा एक आवश्यक बैठक हाजारिया महादेव मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। जिसमें तय हुआ कि आगामी 29 मे मई को अहिल्याबाई होल्कर की विशाल 300 वी जयंती बड़े धूमधाम से बनाने का निर्णय लिया गया है। मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष इंजीनियर बीके पाल ने कहा है, कि शोभायात्रा में घोड़ा ,आखाड़े, बग्गी, डीजे आदि से सवार होकर हजारिया मंदिर प्रांगण से मैन बाजार में होते हुए पूराकला रोड पर एक रिसॉर्ट में संपन्न होगी। तालबेहट तहसील के सभी लोगों से आग्रह किया गया है कि इस जयंती में सभी लोग अपने माताएं बहनें को जरूर साथ लेकर आये। बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रमेश पाल बाबूज, नाथूराम पाल सुनौरा,बीरन पाल चौवारा, दयाराम पाल मुन्शी जी,इजी सी एल पाल,करणपाल नेताजी अध्यक्ष जी, बाबूलाल पाल अध्यक्ष जी, अभिषेक पाल,शिवचरण पाल, रोहित पाल,राजधर पाल,विशाल पाल,जगत पाल,देशराज पाल, भजनलाल एड., फूलसिंह,बारेलाल,भगत सिंह,गोकल पाल,कोमल पाल,उमेश पाल, रामेश्वर पाल सिमरिया आदि लोग मौजूद रहे। संचालन प्रताप नारायण मास्टर जी ने किया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button