प्रशासनिकललितपुर

*प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) हेतु 31 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन* *18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की असाधारण उपलब्धियों के लिए भारत सरकार द्वारा दिया जाएगा पुरस्कार*

————–
ललितपुर। *जिला प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह ने अवगत कराया है कि भारत सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों की असाधारण उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) दिया जाना है, जिसके लिए कोई भी पात्र बालक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है। निर्धारित तिथि के उपरान्त प्राप्त नामांकन/सिफारिशों पर ही विचार नहीं किया जाएगा।*
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) भारत सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बच्चों की असाधारण उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए दिया जाने वाला एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार है। मेधावी युवा व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए स्थापित यह पुरस्कार छह श्रेणियों (बहादुरी, सामाजिक सेवा, पर्यावरण, खेल, कला और संस्कृति, तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी) के अंतर्गत दिया जाता है- 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे (31 जुलाई 2025 तक) जिन्होंने इन क्षेत्रों में उत्कृष्टता और उत्कृष्ट योगदान का प्रदर्शन किया है, वे नामांकित होने के पात्र हैं। पीएमआरबीपी के लिए नामांकन/सिफारिशें राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (https://awards.gov.in) के माध्यम से ऑनलाइन की जाएंगी।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए जिला प्रोबेशन कार्यालय, ललितपुर से किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button