मेडिकल कॉलेज के एनसीडी क्लीनिक में विश्व हाइपरटेंशन दिवस का आयोजन

ललितपुर : आज मेडिकल कॉलेज के एनसीडी क्लीनिक में विश्व हाइपरटेंशन दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सा विशेषज्ञों और वरिष्ठ चिकित्सकों ने उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) के जोखिमों, लक्षणों और उपचार के बारे में जागरूकता बढ़ाई। डॉ. आर.पी. सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में उच्च रक्तचाप की जांच, उपचार और सभी आवश्यक परीक्षण निशुल्क उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि हाइपरटेंशन एक ‘साइलेंट किलर’ है, क्योंकि इसके लक्षण अक्सर दिखाई नहीं देते, लेकिन इसका प्रभाव हृदय, मस्तिष्क, किडनी और आंखों पर गंभीर हो सकता है। डॉ. अंबिका दुबे ने संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, नमक का सीमित सेवन और तनाव प्रबंधन को हाइपरटेंशन से बचाव का मूल मंत्र बताया। डॉ सौरभ देवलिया ने कहा कि एनसीडी क्लीनिक में नियमित रूप से ब्लड प्रेशर की जांच करानी चाहिए, खासकर जिनकी उम्र 30 वर्ष से अधिक है। एवं घर परिवार में मानसिक स्थिति को अच्छा बनाने के लिए स्वयं में बदलाव लाएं l डॉ अनस, अर्पण रावत, नीरज दुबे, राजीव मोदी, मंजूलता यादव, राम चांदनी, अनिल परिहार और रविंद्र सेन ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को हाइपरटेंशन के बारे में जानकारी देते हुए पर्चे वितरित किए गए और मुफ्त ब्लड प्रेशर जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई, जिससे बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand