ललितपुर। झांसी रोड स्थित राईन कब्रिस्तान में विगत कई वर्षों से लम्बित पड़े कार्यों को जल्द कराये जाने की मांग को लेकर पूर्व पार्षद इदरीस राईन ने नगर पालिका ईओ दिनेश विश्वकर्मा को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के जरिए उन्होंने ईओ को अवगत कराया कि राईन कब्रिस्तान में अधूरे पड़े कार्यों के पूर्ण न होने से आक्रोश व्याप्त है। समस्याओं को लेकर बताया कि राईन कब्रिस्तान के अंदर से निकाली गन्दे पानी की पाली की मरम्मत की जाये, जिससे कब्र के अंदर गन्दे पानी का रिसाव न हो और अधूरी नाली को भी पूरा किया जाये। इसके अलावा कब्रिस्तान के अंदर मैय्यत में आने वाले लोगों को बजू बनाने के लिए पानी की समुचित व्यवस्था और टीनशैड का निर्माण कराया जाये और मैय्यत वाले स्थान की छत की मरम्मत करायी जाने और अंदर जाने वाले रास्ते को सीसी सड़क निर्माण की मांग उठायी गयी। उन्होंने समस्याओं का जल्द निस्तारण कराये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय पसमांदा मुस्लिम समाज के जिलाध्यक्ष मो.करीम पप्पू राईन, मु.इस्लाम सकी राईन, इरफान राईन, गुलाम रसूल, तोसीब राईन, मु.इस्लाम, मकबूल अहमद, मुहम्मद जमा राईन, मु.असलम राईन, मु.अशफाक राईन, मु.इरफान, असलम अली राईन, हारून राईन, उवेश राईन, नईम राईन के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand
Times now bundelkhand