टाइम्स नाउ बुन्देलखण्डललितपुरसामाजिक संगठनस्वास्थ

मानव जीवन में रक्तदान के लिए जागरूता जरूरी -भास्कर विश्व थैलेसीमिया दिवस पर सक्षम ने किया 5 यूनिट रक्तदान

ललितपुर। समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मण्डल सक्षम ने आज व्लड बैंक में विश्व थैलेसीमिया दिवस पर पहुंचकर 5 यूनिट रक्तदान किया। कार्यकम में मुख्यअतिथि अटलराज भास्कर मुख्य कोषाधिकारी रहे। उन्होंने कहा थैलेसीमिया ऐसी बीमारी है जिसमें मरीज को रक्त की कमी के कारण जरूरतमंद परेशान रहते
हैं। मानव जीवन में रक्तदान को जरूरी बताते हुए उन्होंने कहा रक्तदान से अधिक से अधिक जीवनों को बचाया जा सकता है यह पुनीत कार्य है। व्लड बैंक में पहुंचकर अनिल सूरी, रितिक पुरोहित, गौरव निरंजन, अमीष पटैल, माते कुशवाहा ने पांच यूनिट रक्तदान विश्व थैलेसीमिया दिवस पर किया। जिन्हें सक्षम की ओर से मुख्यअतिथि अटलराज भास्कर ने सम्मानित किया। कार्यकम की संयोजना युवा सक्षम के अध्यक्ष दीपक राठौर ने की।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष अक्षय अलया, जिला सचिव अजय जैन साइकिल, महिला आयाम प्रमुख मनविन्दर कौर, डा० तेजस्व श्रीवास्तव, संजीव सौरया, वीरेन्द्र जैन सोनू गोविन्द व्यास, ध्रुव साहू, हर्षराज जैन, आकाश राजपूत, मनोज सोनी, आशीष गोस्वामी, कन्हैयालाल रजक, बालमुकुन्द, प्रतिभा, रेखा आदि मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button