पुरानी पेंशन कर्मचारी का अधिकार और बुढ़ापे का सहारा है- देवेश शर्मा जब-जब पुरानी पेंशन की आवाज उठेगी सभी शिक्षक एक साथ खड़े होंगे- वीर दुबे बुंदेलखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने विभिन्न मांगों के लिये भरी हुंकार।

ललितपुर। बुंदेलखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की एक बैठक मनोहर सिंह बुंदेला की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें शिक्षकों ने पुरानी पेंशन सहित विभिन्न मांगों के लेकर हुंकार भरी। प्रांतीय सह प्रवक्ता विशाल जैन पवा ने कहा की पुरानी पेंशन के अभाव में आज हर एक कर्मचारी भविष्य को लेकर चिंतित है। पेंशन बंद कर सरकार ने कर्मचारियों से बुढ़ापे की लाठी को छीन लिया है जिससे वह बहुत ही असहज हो गये हैं, जिसकी माँग को लेकर शिक्षक दिल्ली तक जाएँगे। प्रांतीय प्रवक्ता वीर दुबे ने कहा जब-जब पुरानी पेंशन की आवाज उठेगी सभी शिक्षक एक साथ खड़े होंगे और अपना अधिकार लेकर रहेंगे। प्रांतीय महामंत्री देवेश शर्मा ने कहा पुरानी पेंशन कर्मचारी का अधिकार और बुढ़ापे का सहारा है, जिसके बिना सुरक्षित भविष्य की कल्पना भी नहीं की जा सकती। जिला महामंत्री गजराज सिंह परमार ने कहा वर्षों से लांबित पदोन्नति एवं स्थानांतरण प्रक्रिया के कारण शिक्षक एक दशक वर्ष से दूरस्थ क्षेत्रों में एक ही स्थान पर कार्यरत हैं, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। जिला संयुक्त महामंत्री अंकित जैन चौधरी ने कहा बेसिक शिक्षा की रीढ़ कहे जाने वाले शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द होने के बाद 8 वर्ष से शिक्षामित्र और अनुदेशक अल्प मानदेय में कार्य कर रहे हैं जबकि महंगाई आसमान छू रही वह भविष्य को लेकर भी चिंतित हैं, नियमित कर उनका स्थायी समाधान होना चाहिए। जिला कोषाध्यक्ष रामप्रकाश तिवारी ने कहा 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर विभाग से चयन वेतनमान स्वतः जारी किया जाना चाहिए। जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंह यादव ने कहा शिक्षकों को कैशलेश चिकित्सा एवं सामूहिक बीमा कटौती की सुविधा प्रदान की जाये एवं बंद किये गये बीमा कटौती का नकद भुगतान किया जाये। जिला संगठन मंत्री रवि वर्मा ने कहा प्रसूति, सी.सी.एल. एवं चिकित्सीय सहित अन्य सभी अवकाश ऑनलाइन आवेदन के साथ ही स्वीकृत किये जाना चाहिए। जिलाध्यक्ष मनोहर सिंह बुंदेला ने कहा हर कार्य में शिक्षकों को जिम्मेदार ठहराना कहीं से भी उचित नहीं है, विशेष रूप से छात्र उपस्थिति या माध्यमिक में नामांकन हेतु केवल उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। जिला बार उपाध्यक्ष दिनेश जैन ने दिव्यांग भत्ता बढोत्तरी की माँग उठायी। अंत में सभी शिक्षकों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के निकट बैसरन की घाटियों मे आतंकियो द्वारा पर्यटकों की हत्या के विरोध मे काली पट्टी बांधकर शहीद हुए पर्यटको एवं ऑपरेशन सिंदूर में शहीद जवानों को श्रद्धांजली समर्पित कर उनकी आत्मा की शान्ति के लिये दो मिनट का मौन धारण कर ईष्ट प्रभु से कामना की। इस मौके पर जितेंद्र जैन, पंकज साहू, गजेंद्र मोहन ज्योतिषी, दीपक प्रजापति, भूपेंद्र सिंह, सचिन पटेल, राजेश कुमार, नरेंद्र प्रताप सिंह, नितीश निरंजन, भरतलाल रिछरिया, प्रमोद नायक, पुष्पेंद्र सिंह यादव, आशीष तिवारी, मयंक बबेले, दिलीप कुमार, विजय पंथ, अनिल गुप्ता, राजू यादव, समीर चतुर्वेदी, राघवेंद्र सिंह, मानसिंह यादव, अभिषेक कुमार, अमित जैन, नितिन कुमार, सत्येंद्र सोनी, वेद प्रकाश विदुआ, हाकम सिंह, ज्योतिरादित्य, अमित पटेल शिक्षानंद, दर्शन सिंह, नरेंद्र कुमार रजक, कमलेश सेन, अरविन्द कुमार, अखयराज, रविंद्र कुमार, मनीराम, प्रदीप कुमार, चंद्रभान, अनीता, विनीता, स्वाति, प्रभा, संध्या आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव एवं आभार व्यक्त आजाद सिंह बघेल ने किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand