धर्मललितपुर

तीर्थंकर नेमिनाथ धर्म पदयात्रा में विश्वशान्ति कामनार्थ श्रावकों ने की शान्तिधारा

गौशाला में विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष संजय जैन हुए सम्मानित

ललितपुर। आज प्रातःकाल अभिनंदनोदय तीर्थ से जैन धर्म के 22 वे तीर्थंकर नेमिनाथ की मोक्षस्थली गिरनार के संरक्षण संवर्धन को लेकर जैन संतों के आशीर्वाद एवं विश्व जैन संगठन भारत के संयोजन में नेमि गिरनार धर्म पदयात्रा का दयोदय पशुसंरक्षण केंन्द्र गौशाला मसौरा में प्रभावना पूर्वक प्रवेश हुआ। गौशाला में स्थित श्री मुनिसुव्रतनाथ दि० जैन मंदिर परिसर में गौशाला कमेटी पदाधिकारियों के साथ श्रावकों ने विश्व शान्ति की कामनार्थ शान्तिधारा की जिसका वाचन प्रतिभा मण्डल की बहिनों द्वारा किया गया।

विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन ने जैन तीर्थों की रक्षार्थ आव्हान किया उन्होने कहा भगवान आदिनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव 23 मार्च से विश्व जैन संगठन के संयोजन में प्रारम्भ हुई नैमि गिरनार यात्रा नगर नगर गांव गांव होते हुए 2 जुलाई को भगवान नेमिनाथ के मोक्षकल्याणक पर गिरनार जी तीर्थ पर पहुंचेगी जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुजन पहुंवकर भगवान नेमिनाथ की मोक्ष स्थली पर निर्वाण लाडू समर्पित करेंगे। जिसमें सम्मलित होने के लिए उन्होने श्रावकों का आव्हान किया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। दयोदय पशु संक्षण केन्द्र गौशाला के संरक्षक ज्ञानचंद इमलिया एवं महामंत्री विनोद कामरा ने विश्व जैन संगठन भारत द्वारा तीर्थरक्षार्थ आयोजित होने वाली पदयात्रा को अनुकरणीय बताया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रूचि जैन दिल्ली, यात्रा समन्वयक अंचल जैन को गौशाला कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से जैन पंचायत के अध्यक्ष डा० अक्षय टड़या, महामंत्री आकाश जैन, संयोजक सनत खजुरिया, अशोक जैन दैलवारा, मीडिया प्रभारी अक्षय अलया अनिल सराफ, मनोज नजा, शिक्षक पुष्पेन्द्र जैन, सचिन जैन, प्रवीण जैन, अमित जैन, प्रकाश जेन बर्द्धमान महिला मण्डल की सीमा जैन बानपुर, संगीता नायक, दीप्ति जैन, वर्षा सतभैया, मंजू जैन भावना जैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। तीर्थकर नेमिनाथ पदयात्रा सायंकाल विरधा ग्राम पहुंची जहां रात्रि विश्राम के उपरान्त 13 मई को पदयात्रा गौना के लिए रवाना होगी।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button